Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ram Mandir पहनकर गईं आलिया भट्ट की साड़ी का रामायण से कनेक्शन, 100 घंटे में तैयार

Ram Mandir पहनकर गईं आलिया भट्ट की साड़ी का रामायण से कनेक्शन, 100 घंटे में तैयार

Ram Mandir Pran Pratistha समारोह में आलिया भट्ट ने कस्टम नीली मैसूर रेशम साड़ी पहनी थी, जिसे बनाने में कारीगरों को 100 घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ram Mandir: Alia Bhatt की नीली साड़ी में पुरा रामायण का दृश्य, इतने घंटे में हुई तैयार|Photos</p></div>
i

Ram Mandir: Alia Bhatt की नीली साड़ी में पुरा रामायण का दृश्य, इतने घंटे में हुई तैयार|Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी को संपन्न हुआ. राम मंदिर के विशाल प्रतिष्ठा समारोह के लिए फिल्मी सितारे और बॉलीवुड कई हस्तियां पहुंची. उनके साथ ही, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट भी पहुंचे. आलिया भट्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कस्टम नीली मैसूर रेशम की साड़ी पहनी थी, इस साड़ी ने लोगों का ध्यान खींचा. चलिए जानते हैं कि इस साड़ी की क्या खासियत है?

आलिया की साड़ी पर  रामायण के महत्वपूर्ण दृश्यों हाथों द्वारा चित्रित किया गया है.

(फोटो: @IG/aliaabhatt)

इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसे कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं, जिसे बनाने में 100 घंटे से भी ज्यादा की समय लगता है.

(फोटो: @IG/ stylebyami)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल आलिया भट्ट के नीली साड़ी पर हाथों से रामायण की घटनाओं का चित्रण करते कारीगर. इस साड़ी में पेंटिंग के जरिए रामायण की कहानी दर्शाई गई है.

(फोटो: @IG/ stylebyami)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आलिया ने साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और मैचिंग पश्मीना शॉल के साथ स्टाइल किया था.

(फोटो: @IG/ ranbir_kapoooor)

इस मौके पर उन्होंने अपने मैचिंग पोटली बैग के साथ सोने के डैंगलर्स की एक जोड़ी ही पहनी थी. आलिया का ये सिंपल लुक लोगों को खूब भाया

(फोटो: क्विंट हिंदी)

प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार होने के बाद सेल्फी लेती हुई आलिया भट्ट.

(फोटो: @IG/ stylebyami)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT