Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amarnath Yatra Photos: बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, नेवी चीफ पहुंचे

Amarnath Yatra Photos: बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, नेवी चीफ पहुंचे

Amarnath Yatra: पिछले 5 दिनों में 67 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, देखिए तस्वीरें</p></div>
i

Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, देखिए तस्वीरें

(फोटो-PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) जारी है. बाबा बर्फानी के लिए दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 दिन में 67,000 तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी (Baba Barfani) के दर्शन किए हैं. इस साल सुरक्षा के मद्देनजर तीर्थ यात्रा के रूट में अहम बदलाव हुए है. पवित्र गुफा की सुरक्षा में इसबार CRPF की जगह ITB को तैनात किया गया है. गुफा तक जाने वाले रास्तों और कई स्थानों पर भी सुरक्षाबलों की तैनाती में बदलाव हुआ है. बता दें कि 31 अगस्त 2023 तक अमरनाथ यात्रा चलेगी.

इस साल अमरनाथ यात्री की शुरुआत 1 जुलाई को हुई थी. तब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिनों में  67,566 तीर्थ यात्रियों ने गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.

(फोटो-PTI)

अमरनाथ यात्रा में सभी उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं. यात्रा पर जा रही एक महिला आरती लेती हुई. 

(Photo-PTI)

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने सुरक्षाबलों के साथ तस्वीर भी खींचवाई.

(फोटो-PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार आम लोगों की तरह ही इस यात्रा में शामिल हुए. 

(फोटो-PTI)

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने पुलिस, SDRF, सेना, अर्धसैनिक बल, स्वास्थ्य, पीडीडी, पीएचई, यूएलबी, सूचना, श्रम, अग्निशमन और आपातकालीन, शिक्षा और पशुपालन सहित सभी विभागों की तैनाती कर रखी है.

(फोटो-PTI)

इस साल सुरक्षा के मद्देनजर तीर्थ यात्रा के रूट में अहम बदलाव हुए है. पवित्र गुफा की सुरक्षा में इसबार CRPF की जगह ITB को तैनात किया गया है.

(फोटो-PTI)

62 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगी.

(फोटो-PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT