Home Photos Amrit Bharat Express को PM मोदी ने अयोध्या से दिखाई हरी झंडी, जानें रूट और सुविधाएं
Amrit Bharat Express को PM मोदी ने अयोध्या से दिखाई हरी झंडी, जानें रूट और सुविधाएं
PM Modi ने अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा अयोध्या से छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
अयोध्या में पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव.
फोटो- PTI
✕
advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या में पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने इसके अलावा अयोध्या से छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं. यह यात्रियों को यात्रा के दौरान सहज और बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव देती है. अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.
यहां देखें अमृत भारत और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उद्घाटन की तस्वीरें.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 30 दिसंबर को अयोध्या में पहली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
फोटो- PTI
पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके अलावा अयोध्या से छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल उद्घाटन किया.
फोटो- PTI
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार, दरभंगा से अयोध्या के रास्ते दिल्ली के आनंद विहार तक चलेगी. वहीं दूसरी ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से बेंगलुरु में सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनस तक चलेगी.
फोटो- PTI
वहीं छह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बैंगलोर कैंट, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या से आनंद विहार दिल्ली के रास्ते चलेगी.
फोटो- PTI
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हैं. यह यात्रियों को यात्रा के दौरान सहज और बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव देती है.
फोटो- PTI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अमृत भारत एक्सप्रेस नवीन "पुश-पुल" तकनीक वाली सुपरफास्ट ट्रेनों की एक नई श्रेणी है.
फोटो- PTI
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लक्ष्य यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना हैं. इनमें आकर्षक सीट डिजाइन, सामान रखने के लिए बेहतर रैक और यात्रियों को मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं होंगी.
फोटो- PTI
अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं जैसे एलईडी लाइट, सीसीटीवी, और पब्लिक इंफोर्मेंशन सिस्टम आदि सुविधाओं से लैस होगी. वहीं इनमें स्लाइडिंग दरवाजें, खिड़कियां, एयरोसोल-आधारित आग नियंत्रण प्रणाली और इमरजेंसी आपदा प्रबंधन लाइट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
फोटो- PTI
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन- एसी कोच भी होंगे.