पंजाब(Punjab) में गुरुवार को अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस में जमकर झड़प हुई. इस दौरान अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से पुलिस बैरिकेड्स तोड़े. अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उसके समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए. देखिए तस्वीरों में क्या-क्या हुआ?

<div class="paragraphs"><p>पीटीआई</p></div>

'वारिस पंजाब दे' के संस्थापक अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को अमृतसर के पास अजनाला में अपने सहयोगी की रिहाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे

पीटीआई

अमृतसर के पास अजनाला में 'वारिस पंजाब डे' के मुखिया अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में पुलिस बैरिकेड्स तोड़ते समय समर्थक पुलिस से भिड़ गए.

फोटो -पीटीआई

अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में पुलिस बैरिकेड्स तोड़ते समय. 

फोटो -पीटीआई

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमृतपाल सिंह ने पुलिस को चेतावनी देते हुआ कहा, "अगर वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा.

फोटो -पीटीआई

इस हमले में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि अभी पुलिसकर्मियों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

फोटो -@Arya_Anviksha_

दरअसल, 15 फरवरी को एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद वरिंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि अमृतपाल सिंह और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की थी.

फोटो -@Arya_Anviksha_

इसके बाद वरिंदर कि शिकायत पर अजनाला पुलिस ने एक युवक का अपहरण और पिटाई करने के आरोप में वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह खालसा और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

फोटो -@Arya_Anviksha_

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT