उर्दू और दिल्ली का याराना तो काफी पुराना है. जश्न-ए-रेख्ता इसे नए फ्लेवर के साथ पेश करने को एक बार फिर से हाजिर है. शुक्रवार की शाम से शुरु हुई उर्दू के साथ इजहार-ए-इश्क की ये शाम अगले दो दिन और रंगीन रहेगी.
पहले दिन मशहूर लेखक और गीतकार गुलजार ने इसका उद्घाटन किया. गुलजार के साथ मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान भी थे. अमान अली बंगश और अयान अली बंगश ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया.
दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी शाम का लुत्फ उठाने पहुंचे थे.
तस्वीरों में देखिए जश्न-ए-रेख्ता की पहली शाम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)