Anil Kapoor Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर 67 साल के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. अनिल कपूर के बर्थडे पर उनकी बेटी सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा. सोनम ने लिखा, "अपने परिवार के लिए आप सबसे अच्छे पति, पिता और दादा हैं."
बता दें कि अनिल अभी हाल में रिलीज हुई फिल्म एनिमल (Animal) में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
अनिल कपूर के बर्थडे पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं डैड! दुनिया आपको सदाबहार सुपर स्टार के रूप में जानती है जो कभी बूढ़ा नहीं होता, हमारी इंडस्ट्री आपको पिछली चार पीढ़ियों के सबसे अच्छे, मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में जानती है, लेकिन अपने परिवार के लिए आप सबसे अच्छे पति, पिता और दादा हैं. जो खुलेपन, कड़ी मेहनत, कृतज्ञता और प्यार का उदाहरण पेश करते हैं. आपके जैसा कोई नहीं. आप वाकई इस दुनिया में सबसे अच्छे हैं."
अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को मुंबई में हुआ था. वो फिल्म प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर और मां निर्मल कपूर के बेटे हैं. सुरिंदर कपूर पृथ्वीराज कपूर के चचेरे भाई थे.
अनिल कपूर ने 1980 में आई तेलुगु फिल्म 'वामसा वृक्षम' में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाया था. जबकि बॉलीवुड में उन्होंने 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन' में बतौर लीड काम किया था.
1987 में डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. पहले, यह फिल्म अमिताभ बच्चन को ऑफर हुई थी लेकिन बाद में इस फिल्म में अनिल को कास्ट किया गया.
अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 43 साल हो गए हैं. उन्होंने मिस्टर इंडिया, तेजाब, लाडला, लम्हे, ताल, नायक, राम लखन, पुकार जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म पुकार के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था.
अगर अनिल कपूर के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.