Home Photos Animal फिल्म से सुर्खियों में आईं Tripti Dimri कौन हैं? तस्वीरों में देखिए फिल्मी सफर
Animal फिल्म से सुर्खियों में आईं Tripti Dimri कौन हैं? तस्वीरों में देखिए फिल्मी सफर
Tripti Dimri ने पोस्टर बॉयज से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Animal फिल्म से सुर्खियों में आईं Tripti Dimri कौन हैं? तस्वीरों में देखिए फिल्मी सफर
(फोटो :IG/tripti_dimri)
✕
advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' (Animal) खूब सुर्खियां बटोर रही है. लेकिन फिल्म से अधिक चर्चा अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की हो रही है. फिल्म में अभिनेत्री का रोल कम होने के बावजूद वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
बता दें कि 'एनिमल' फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 425 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं.
इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में तृप्ति डिमरी के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म कला में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए भी तृप्ति को खूब तारीफ मिली थी. खास तौर पर फिल्म में उनके ऊपर फिल्माया गया गाना 'घोड़े पर सवार' खूब वायरल हुआ था.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
तृप्ति डिमरी का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल में 23 जनवरी 1994 में हुआ था.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
पोस्टर बॉयज से तृप्ति डिमरी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
एनिमल फिल्म में तृप्ति डिमरी का रोल कम है, लेकिन अपने किरदार की वजह से वो सुर्खियों में हैं.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने अपने ओटीटी करियर की शुरुआत फिल्म बुलबुल से 2020 में की थी. बुलबुल फिल्म के लिए अभिनेत्री फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड भी जीत चुकी हैं.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एनिमल फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने हॉट लुक्स की वजह से भी काफी चर्चा में हैं.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल, फिरोजाबाद ब्रांच से हुई है. ग्रैजुएशन उन्होंने अरबिंदो कॉलेज से साइकोलॉजी में की है. इसके बाद पुणे FTII से तृप्ति ने अभिनय की पढ़ाई की है.
(फोटो :IG/tripti_dimri)
तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर में अब तक 425 करोड़ की कमाई की है.