Annapoorani controversy: एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णनी: द गॉडेस ऑफ फूड' पर उपजे विवाद के बाद माफी मांगी है. नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा "उनका और उनकी टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था."
उनका यह बयान फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज होने के कुछ दिनों बाद आया है. नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णनी' को लेकर आरोप है कि कुछ दृश्यों ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और भगवान राम का अपमान किया गया है. फिल्म के माध्यम से 'लव जिहाद' को बढ़ावा दिया है.
एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी फिल्म "अन्नपूर्णनी: द गॉडेस ऑफ फूड" के लिए माफी मांगी है. नयनतारा की इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.
नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "एक सकारात्मक संदेश शेयर करने के हमारे ईमानदार प्रयास में, हमने अनजाने में चोट पहुंचाई है. हमें पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित एक सेंसर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की उम्मीद नहीं थी. मेरी टीम और मेरा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं."
नयनतारा द्वारा शेयर किया गया माफीनामा. इसमें उन्होंने कहा- "उन लोगों के लिए जिनकी भावनाओं को हमारी वजह से ठेस पहुंचा है, मैं ईमानदारी से और दिल से माफी मांगती हूं.''
तमिल फिल्म 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड' में नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक रूढ़िवादी हिंदू ब्राह्मण परिवार की एक लड़की की कहानी है जो कठिनाइयों का सामना करते हुए शेफ बनने की इच्छा रखती है.
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई. लेकिन बाद में एफआईआर और हिंदू भावनाओं को आहत करने के दावों के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया.
कुछ विवादास्पद दृश्यों में नयनतारा का किरदार बिरयानी पकाने से पहले हिजाब में नमाज अदा करता है और एक दोस्त कथित तौर पर यह दावा करके उसे मांस काटने के लिए प्रेरित करता है कि भगवान राम और देवी सीता ने मांस खाया था. फिल्म पर "लव जिहाद" को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया.
प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि उनका इरादा कभी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. वीएचपी को आश्वासन दिया कि फिल्म को संपादित होने तक दोबारा रिलीज नहीं किया जाएगा.
अगर बात नयनतारा की आने वाली फिल्मों की करें तो एक्ट्रेस 'अन्नपूर्णानी' के बाद 'टेस्ट', 'डियर स्टूडेंट्स', 'विकी 6', 'कन्नप्पा' और 'मन्नानगट्टी: सिंस 1960' में नजर आएंगी.