Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Annapoorani: विवादों के बाद एक्ट्रेस नयनतारा ने मांगी माफी, जय श्रीराम लिखकर किया पोस्ट

Annapoorani: विवादों के बाद एक्ट्रेस नयनतारा ने मांगी माफी, जय श्रीराम लिखकर किया पोस्ट

Annapoorani: फिल्म पर आरोप लगा है कि कुछ दृश्यों ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है, भगवान राम का अपमान किया है .

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Annapoorani: एक्ट्रेस नयनतारा ने मांगी माफी, बोलीं- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना इरादा नहीं' </p></div>
i

Annapoorani: एक्ट्रेस नयनतारा ने मांगी माफी, बोलीं- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना इरादा नहीं'

फोटो- IG/nayanthara

advertisement

Annapoorani controversy: एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) ने अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णनी: द गॉडेस ऑफ फूड' पर उपजे विवाद के बाद माफी मांगी है. नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा "उनका और उनकी टीम का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था."

उनका यह बयान फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज होने के कुछ दिनों बाद आया है. नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णनी' को लेकर आरोप है कि कुछ दृश्यों ने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और भगवान राम का अपमान किया गया है. फिल्म के माध्यम से 'लव जिहाद' को बढ़ावा दिया है.

एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी फिल्म "अन्नपूर्णनी: द गॉडेस ऑफ फूड" के  लिए माफी मांगी है. नयनतारा की इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.

फोटो- IG/nayanthara

नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "एक सकारात्मक संदेश शेयर करने के हमारे ईमानदार प्रयास में, हमने अनजाने में चोट पहुंचाई है. हमें पहले सिनेमाघरों में प्रदर्शित एक सेंसर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने की उम्मीद नहीं थी. मेरी टीम और मेरा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था और हम इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हैं."

फोटो- IG/nayanthara

नयनतारा द्वारा शेयर किया गया माफीनामा. इसमें उन्होंने कहा- "उन लोगों के लिए जिनकी भावनाओं को हमारी वजह से ठेस पहुंचा है, मैं ईमानदारी से और दिल से माफी मांगती हूं.''

फोटो- IG/nayanthara

तमिल फिल्म 'अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड' में नयनतारा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक रूढ़िवादी हिंदू ब्राह्मण परिवार की एक लड़की की कहानी है जो कठिनाइयों का सामना करते हुए शेफ बनने की इच्छा रखती है.

फोटो- IG/nayanthara

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म 29 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई. लेकिन बाद में एफआईआर और हिंदू भावनाओं को आहत करने के दावों के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया.

फोटो- IG/nayanthara

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ विवादास्पद दृश्यों में नयनतारा का किरदार बिरयानी पकाने से पहले हिजाब में नमाज अदा करता है और एक दोस्त कथित तौर पर यह दावा करके उसे मांस काटने के लिए प्रेरित करता है कि भगवान राम और देवी सीता ने मांस खाया था. फिल्म पर "लव जिहाद" को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया.

फोटो- IG/nayanthara

इस बीच, फिल्म के सह-निर्माता जी एंटरटेनमेंट ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) से लिखित माफी मांगी है.

फोटो- IG/nayanthara

प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि उनका इरादा कभी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. वीएचपी को आश्वासन दिया कि फिल्म को संपादित होने तक दोबारा रिलीज नहीं किया जाएगा.

फोटो- IG/nayanthara

अगर बात नयनतारा की आने वाली फिल्मों की करें तो एक्ट्रेस 'अन्नपूर्णानी' के बाद 'टेस्ट', 'डियर स्टूडेंट्स', 'विकी 6', 'कन्नप्पा' और 'मन्नानगट्टी: सिंस 1960' में नजर आएंगी.

फोटो- IG/nayanthara

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT