भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर (Apple Retail Store) मुंबई (Mumbai) के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है. मंगलवार, 18 अप्रैल को एप्पल के CEO टिम कुक (Apple CEO Tim Cook) ने स्टोर का उद्घाटन किया. बैंड-बाजे के साथ टिक कुक ने स्टोर का गेट खोलकर औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान टिम कुक ने ग्राहकों का अभिवादन किया और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत में एप्पल के पहले स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की. उन्होंने बीकेसी एप्पल स्टोर का गेट खोलकर इसकी ओपनिंग की. इस दौरान सैकड़ो फैंस और ऑफिशियल मौजूद रहे.
स्टोर के ओपनिंग के दौरान बड़ी संख्या में कस्टमर्स भी जुटे. टिम कुक ने कस्टमर्स को गले लगाकर उनका स्वागत किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. 100 सदस्यों की टीम कस्टमर्स की मदद के लिए मौजूद रहेंगे. स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं.
एप्पल स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान लोक-कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. बैंड-बाजे के साथ स्टोर की ओपनिंग हुई.
भारत में खुले एप्पल के पहले रिटेल स्टोर को लेकर कस्टमर्स में खासा उत्साह देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग ओपनिंग डे पर स्टोर पहुंचे.
लॉन्च के तुरंत बाद, CEO टिम कुक ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुंबई में ऊर्जा, रचनात्मकता और जुनून अविश्वसनीय है! हम भारत में अपना पहला स्टोर Apple BKC खोलने के लिए बहुत उत्साहित हैं."
भारत में एप्पल स्टोर ऐसे समय में खुला है जब दिग्गज टेक कंपनी देश में 25 साल पूरे कर रही है.
एप्पल स्टोर के उद्घाटन के मौके पर एक कलाकार ने सीईओ टिम कुक की खूबसूरत तस्वीर भी बनाई.
ओपनिंग के बाद बड़ी संख्या में लोग खरीददारी और स्टोर देखने के लिए पहुंचे.
एक ग्राहक ने स्टोर से बाहर निकलते समय कर्मचारियों और स्टोर की तारीफ की. उन्होंने द क्विंट को बताया, "यह एक शानदार अनुभव था.. कुछ ऐसा जो मैंने पहले केवल यूएस में देखा था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)