Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019iPhone 15 सीरीज लॉन्च, टाइटेनियम बॉडी-टाइप-C पोर्ट, यहां जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 15 सीरीज लॉन्च, टाइटेनियम बॉडी-टाइप-C पोर्ट, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Apple Launch Event: कंपनी ने Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>iphone15 सहित बाकी प्रोडक्ट्स की कितनी है कीमत?</p></div>
i

iphone15 सहित बाकी प्रोडक्ट्स की कितनी है कीमत?

(फोटो: AppleHub)

advertisement

iphone15 का इंतजार खत्म हो गया. एप्पल (Apple) ने मोस्ट अवेटेड फोन को लॉन्च कर दिया है. एप्पल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट मंगलवार, 12 सिंतबर को कैलिफोर्निया में आयोजित हुआ. इस साल इवेंट का नाम था 'वंडरलस्ट' (Wonderlust). लॉन्च इवेंट में कंपनी ने एप्पल वॉच, iphone15 सीरीज से लेकर कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. iPhone 15 सीरीज में कंपनी ने dynamic island का इस्तेमाल किया है. इसी के साथ ये सभी प्रोडक्ट्स कुछ ही दिनों में मार्केट में भी आ जाएंगे. चलिए आपको iphone15 सीरीज और एप्पल वॉच की कीमत, फीचर्स के बारे में बताते हैं.

एप्पल यूजर्स को  iphone15  का सबसे ज्यादा इंतजार था. iphone15 की सबसे अच्छी बात यह है कि इस आईफोन के साथ आपको एप्पल चार्जर से छुटकारा मिल जाएगा और आप नॉर्मल टाइप-सी चार्जर से भी इसे चार्ज कर सकेंगे. iphone15 का डिजाइन काफी नया है और इसमें नया कैमरा लगा हुआ है. वहीं इसमें आपको कई सारे नए कलर शेड्स देखने को मिल रहे हैं. iphone15 में सेकेंड जेनरेशन का अल्ट्रा वाइडबैंड A16 बायोनिक चिप है. प्राइस की बात करें, तो एप्पल ने iPhone 15 के 128GB वेरिएंट को 799 डॉलर में लॉन्च किया है. भारत में यह 66,195 रुपये में मिलेगा.

(फोटो: AppleHub)

iphone15 Pro को रिसाइक्लेबल मटेरियल से बनाया गया है. प्रो मॉडल में टाईटेनियम फ्रेम दिया गया है. इसकी बॉडी 6.1 इंच की है. इसमें नई A17 प्रो चिप लगी हुई है. इसके साथ ही इसमें म्यूट बटन की जगह एक्शन बटन लगा हुई है. प्राइस की बात करें, तो 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 999 डॉलर है. भारत में यह 1,34,900 रुपये में मिलेगा.

(फोटो: AppleHub)

6.7 इंच की बॉडी और स्लीम एंड स्लीक डिजाइन. iphone15 Pro Max वजन में बाकि आईफोन से काफी हल्का है. इसमें आपको आकर्षक कलर शेड मिलेगा. परफॉर्मेंस के मामले में iphone15 Pro Max अन्य आईफोन से सबसे तेज है. एप्पल ने इसके 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,199 डॉलर में लॉन्च किया है. भारत में इसकी  कीमत 1,59,900 रुपये होगी.

(फोटो: AppleHub)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है. इसके कलर ऑप्शन काफी यूनिक शेड्स में उपलब्ध हैं. इसमें A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है. बैक साइड में दो कैमरा लगा है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. कंपनी ने इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 899 डॉलर में लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 89,900 रुपये होगी.

(फोटो: AppleHub)

इस मेगा इवेंट में एप्पल ने Apple Watch Series 9 का नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च किया है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश और यूनिक है. घड़ी में S9 चिप लगा है, जिसकी प्रोसेसिंग काफी फास्ट है. वॉच कंट्रोल के लिए इसमें डबल टैप फीचर्स है, जिससे इसे आप आसानी से कमांड कर सकते हैं. कीमत की बात करें, तो Apple Watch Series 9 की शुरुआती कीमत 41900 रुपये है. वहीं Apple Watch SE की कीमत 29900 रुपये से शुरू होती है. Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. 

(फोटो: AppleHub)

यह है Apple Watch Ultra 2. इसके वॉच फेस को आप अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें आपको S9 चिप, डबल टैप फीचर, और 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल रही है. स्मार्टवॉच की ब्राइटनेस 3000 निट्स की है. प्राइस की बात करें, तो एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 को US में 799 डॉलर में लॉन्च किया गया है. भारत में यह 66,210 रुपये में मिलेगा.

(फोटो: AppleHub)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT