Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Apple का 'Wonderlust' इवेंट आज, iphone 15 सहित ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च। Photos

Apple का 'Wonderlust' इवेंट आज, iphone 15 सहित ये प्रोडक्ट होंगे लॉन्च। Photos

Apple Wonderlust Event: यह इवेंट 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होगा.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Apple का 'Wonderlust' धमाका! iphone 15 के साथ जानें और क्या होगा लॉन्च। Photos</p></div>
i

Apple का 'Wonderlust' धमाका! iphone 15 के साथ जानें और क्या होगा लॉन्च। Photos

(फोटो: क्विंट हिंदी )

advertisement

एप्पल (Apple) का 'Wonderlust' इवेंट मंगलवार, 12 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठेगा. यह इवेंट 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित होगा. इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के साथ-साथ एप्पल वॉच और एयरपॉड्स को लॉन्च किया जाएगा. अगर आप भी इस इवेंट को लेकर एक्साइटेड हैं, तो चलिए तस्वीरों की मदद से जानते हैं इस इवेंट की हाइलाइट्स क्या होंगी?

Apple का वार्षिक कार्यक्रम मंगलवार, 12 सिंतबर को आयोजित होने जा रही है. इस साल कार्यक्रम का नाम  Wonderlust रखा गया है. इस इवेंट में कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, और iPhone 15 Pro MAX/Ultra को दुनिया के सामने पेश कर सकती है.

(फोटो: Apple Hub)

iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल के बैक ग्लास और एल्युमीनियम एजेस के साथ आने की संभावना है. ये आईफोन न केवल वजन में हल्के होंगे बल्कि ये और टिकाऊ भी होंगे.

(फोटो: Apple Hub)

इस मेगा इवेंट में Apple USB-C के साथ नए AirPods और AirPods Max लॉन्च कर सकता है. AirPods Pro USB-C को अपनाने वाला पहला AirPods मॉडल होगा. इन एयरपॉड्स में सॉफ्टवेयर अपग्रेड के माध्यम से कुछ नई फीचर्स होने की उम्मीद है. जैसे कि एयर पॉड्स को म्यूट और अनम्यूट करने की क्षमता भी इसमें देखने को मिल सकता है.

(फोटो: Apple Hub)

इस इवेंट में Apple एक नई Apple Watch सीरीज 9 लॉन्च करेगा. एप्पल वॉच सीरीज 9 एक नए गुलाबी रंग में आ सकती है. Apple नए वॉच मॉडल को अधिक शक्तिशाली और कुशल S9 चिप के साथ अपडेट कर रहा है. इसके अलावा, एप्पल बेहतर लोकेशन ट्रैकिंग के लिए U2 अल्ट्रा वाइडबैंड चिप जोड़ रहा है.

(फोटो: Apple Hub)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एप्पल अपने इस ग्रैंड इवेंट में एप्पल वॉच अल्ट्रा में एक नया ब्लैक कलर का ऑप्शन ला सकता है. वॉच अल्ट्रा 2 के 49 मिलीमीटर साइज में उपलब्ध होने की उम्मीद है. 

(फोटो: Apple Hub)

एप्पल iOS 17, iPadOS 17 और watchOS 10, iPhone, iPad और Apple Watch के लिए अपने आगामी सॉफ़्टवेयर अपडेट पर भी कुछ अनाउंसमेंट कर सकता है.

(फोटो: Apple Hub)

एप्पल इवेंट 2023 को आप Apple TV ऐप, Apple की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com और ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर लाइव देख सकते हैं. यह इवेंट भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 10:30 बजे शुरू होगा.

(फोटो: Apple Hub)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT