अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने 23 साल की उम्र में Mumbai Indians के लिए पहला IPL मैच खेला. रविवार 16 अप्रैल को उन्होंने KKR के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू किया, अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए. उन्होंने मैच में कुल 2 ओवर डाले और 17 रन दिए. खास बात यह रही कि सचिन तेंदुलकर ने 2009 में IPL में पहली बार गेंदबाजी की थी, तब उन्होंने भी पहले ओवर में 5 रन दिए थे. अर्जुन के आईपीएल में डेब्यू करते ही एक और अनोखा रिकॉर्ड बना हैं, IPL में खेलने वाले पहले पिता- बेटे बन गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)