Home Photos Asian Games: 10वें दिन 2 गोल्ड सहित भारत ने जीते 9 मेडल, पदकवीरों की तस्वीरें
Asian Games: 10वें दिन 2 गोल्ड सहित भारत ने जीते 9 मेडल, पदकवीरों की तस्वीरें
Asian Games 2023: दसवें दिन भारत की अन्नू रानी और पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Asian Games: 10वें दिन 2 गोल्ड सहित भारत को मिले कुल 69 मेडल, पदकवीरों की तस्वीरें
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के 19वें संस्करण के 10वें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार, 3 अक्टूबर को भारत ने 9 मेडल अपने नाम किए, जिनमें से 6 मेडल एथलीटों ने जीते. अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो और पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बता दें कि भारत अब तक कुल 69 मेडल के साथ चौथे पायदान पर है. भारत ने अबतक 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
भारत की अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन का बेस्ट स्कोर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया. अन्नू ने चौथे प्रयास में 62.92 मीटर भाला फेंका.
(फोटो- पीटीआई)
भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर फाइनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता.
(फोटो- पीटीआई)
तेजस्विन शंकर ने मेंस डेकाथलॉन में सिल्वर मेडल जीता. इससे पहले, इस इवेंट में भारत ने 1974 में विजय सिंह चौहान मेडल जीता था. शंकर ने 7666 पॉइंट्स के साथ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा.
(फोटो- पीटीआई)
भारत के मोहम्मद अफसल पुलिककलाकथ ने पुरुषों की 800 मीटर फाइनल में सिल्वर मेडल जीता
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पुरुषों की डबल 1000 मीटर कैनो स्पर्धा के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद फोटो के लिए पोज देते भारत के अर्जुन सिंह (बाएं) और सुनील सिंह सलाम.
(फोटो- पीटीआई)
विथ्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 55.68 सेकेंड के समय के साथ भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता.
(फोटो- पीटीआई)
मेंस ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रवेल ने ब्रॉन्ज हासिल किया. प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाई, जो उन्हें ब्रॉन्ज दिला गई.
(फोटो- पीटीआई)
विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति को चीन की यूआन चेंग ने 5-0 से सेमीफाइनल में हराया. प्रीति को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.
(फोटो- X)
भारतीय मुक्केबाज नरेंदर मेंस 92 KG वेट कैटेगरी की सेमीफाइनल बाउट हार गए. उन्हें कजाकिस्तान के काम्शिबेक ने 5-0 से हराया. ऐसे में नरेंदर को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा.