असम (Assam) में बाढ़ की स्थिति खतरनाक हो चुकी है. गुरुवार, 23 जून को 54.5 लाख से अधिक लोग अब भी प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक पिछले 24 घंटो के दौरान 7 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 107 हो चुकी है. राज्य के कुल 36 जिलों में से 32 जिलों में जमीन का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है, हालांकि कुछ जगहों पर बाढ़ का पानी कम हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)