Home Photos राम मंदिर के द्वार पर लगीं ये 4 मूर्तियां, राजस्थान की कारीगरी की चमक अयोध्या में| Photos
राम मंदिर के द्वार पर लगीं ये 4 मूर्तियां, राजस्थान की कारीगरी की चमक अयोध्या में| Photos
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कैसे सज रहा अयोध्या का बाजार, क्या चल रही तैयारियां?
(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पहले तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुंदर मूर्तियों को स्थापित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि ये मूर्तियां राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनी हैं.
दूसरी तरफ अयोध्या का बाजार भी सुंदर-सुंदर चीजों से सज रहा है. अयोध्या की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण का काम नगर पालिका के जिम्मे हैं, नगर आयुक्त ने कहा है स्वच्छता को लेकर वे सजग हैं. यहां तस्वीरों में देखते हैं कैसे सज रही है अयोध्या नगरी...
22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या का बाजार भी कई सुंदर सामानों से सज रहा है. राम मंदिर का एक मॉडल की तस्वीर बेहद सुंदर है.
(फोटो- पीटीआई)
4 जनवरी को मंदिर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर चार सुंदर मूर्तियां स्थापित की गई हैं. ये तस्वीर हनुमान की है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया पर बताया कि श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियां स्थापित की गईं हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले 'अक्षत' चावल के वितरण के दौरान.
(फोटो- पीटीआई)
ये तस्वीर यूपी के मीर्जापुर की है जहां आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने अक्षत वितरित किया.
ये देशव्यापी अभियान आरएसएस चला रहा है जिसके तहत 15 करोड़ लोगों तक पंहुचा जाएगा और उन्हें अक्षत देकर 22 जनवरी को अपने आसपास के मंदिरों को सजाने, दिया लगाने और जश्न मनाने का आग्रह किया जा रहा है.
(फोटो- पीटीआई)
अयोध्या के बाजार में बिकती में 'जय श्री राम' नाम की अंगूठी की तस्वीर.
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा है, "हम अयोध्या की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के काम पर बेहद केंद्रित हैं... हमारी कोशिश है कि अयोध्या वैसी ही दिखे जैसी भगवान राम के काल में थी..."
(फोटो- पीटीआई)
अयोध्या का बाजार सजना शुरू हो चुका है. राम के नाम और राम मंदिर को लेकर कई सामान बिकने लगा है.
(फोटो- पीटीआई)
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी, इसलिए अयोध्या का बाजार भी बढ़ा हो रहा है.