Home Photos बेंगलुरु में अंग्रेजी साइनबोर्ड पर बवाल, कन्नड़ समर्थकों ने किया तोड़-फोड़ | Photos
बेंगलुरु में अंग्रेजी साइनबोर्ड पर बवाल, कन्नड़ समर्थकों ने किया तोड़-फोड़ | Photos
कन्नड़ प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु में उन व्यवसायों को निशाना बनाया, जिनके साइनबोर्ड कन्नड़ में नहीं थे, केवल अंग्रेजी में थे.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
बेंगलुरु: कन्नड़ समर्थकों ने तोड़े अंग्रेजी साइनबोर्ड, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए
(फोटो- PTI)
✕
advertisement
हजारों की संख्या में कन्नड़ समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बुधवार, 27 दिसंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के बल्लारी रोड को जाम कर दिया. उन्होंने मांग की है कि सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कन्नड़ भाषा के साइनबोर्ड लगाए जाएं. उन्होंने कई आउटलेट्स में तोड़फोड़ भी किए. यहां देखिए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें...
The Hindu की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारी कर्नाटक रक्षणा वेदिके (नारायण गौड़ा गुट) नामक कन्नड़ समर्थक समूह से हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में हाल ही में खुला फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया विरोध प्रदर्शन का ग्राउंड था.
(फोटो- PTI)
प्रदर्शनकारियों की रैली के बाद केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर यातायात बाधित हो गया.
(फोटो-PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कथित तौर पर कन्नड़ समर्थक प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, अंग्रेजी भाषा के होर्डिंग को तोड़े और होर्डिंग्स काले किए.
(फोटो-PTI)
The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक विरोध तब हिंसक हो गया, जब पुलिस ने गुट के नेता नारायण गौड़ा को हिरासत में ले लिया. KRV सदस्यों ने पुलिस वाहन को रोका और उसके टायरों की हवा निकालने की कोशिश की.
(फोटो-PTI)
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के अलावा, कथित तौर पर सैकड़ों के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है.