फरवरी का महीना प्यार करने वालो के लिए जितना अहम है, उतना ही ये महीना रंगों और खूबसूरती के लिए भी है. अगर आप ठंड में बाहर निकलने से कतराते हैं और गर्मियों में घूमने में आपके पसीने छूट जाते हैं तो आप साल के सबसे बेहतरीन महीने में हैं. फरवरी-मार्च घूमने के लिए सबसे अच्छे महीनों में से जाने जाते हैं. अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप देश के इन बेस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने जा सकते हैं

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- मोहन कुमार)</p></div>

केरलः मार्च के महीने में केरला का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहां का मौसम बेहद खुशनुमा होता है, जो इसे घूमने के लिए सबसे पसंदीदा बनाता है. इस समय यहां का तापमान 18-24 डिग्री रहता है. इस समय आप केरल के अद्भुत लैगून, शांत नहरों और मसालेदार बगानों का पूरा आनंद ले सकते हैं.

(फोटो- मोहन कुमार)

रण ऑफ कच्छ गुजरातः सफेद रेगिस्तान सा दिखने वाला रण ऑफ कच्छ जितना बड़ा है उतना ही खूबसूरत भी है. इसको सामने से देखना किसी अद्भूत  अनुभव से कम नहीं होता. यहां फरवरी में आना और भी खास है. इन दिनों गुजरात में रण महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरम हवा के गुब्बारों जैसे कई आयोजन होते हैं. इस दौरान बड़ी टेंट बस्तियां भी लगाई जाती है.

फोटो - istock

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोवाः फरवरी-मार्च महीने गोवा जाने का सबसे अच्छा समय है. गोवा भारत के उन राज्यों में से है जो पर्यटकों को सबसे पहले अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां का रहन-सहन और माहौल विदेशों में होने का अहसास कराता है. आम तौर पर फरवरी में यहां सबसे कम भीड़ होती है. इसके साथ ही आप गोवा कार्निवल का आनंद भी ले सकते हैं. इस वक्त गोवा में तापमान भी इतना ज्यादा नहीं होता है.

फोटो - pixabey

जैसलमेर राजस्थानः राजस्थान भारत के उन राज्यो में से है जहां गर्मी सबसे अधिक पड़ती है. ज्यादा गर्मी या ठंड में यहां की यात्रा करना आपकी छुट्टियों को बर्बाद कर सकता है. फरवरी-मार्च के महीने में यहां का मौसम सबसे सुखद होता है. जैसलमेर में घूमने के लिए कई आकर्षक जगह हैं. यहां आप जैसलमेर का किला, बड़ा बाग, गड़ीसर झील व्यास छत्री, खाबा किला आदि जगहों पर घूम सकते हैं. इसके अलावा आप रेगिस्तान जीप टूर, ऊंट सफारी और अन्य रोचक अनुभव का पूरा मजा ले सकते हैं.

फोटो -pixabey

गैंगटॉक, सिक्किमः सिक्किम देश का सबसे छोटा राज्य होने के बावजूद आकर्षण का केंद्र है. यहां का प्राकृतिक वातावरण किसी का भी मन मोह सकता है. साफ शीशे की तरह झीलें, ऊंची चोटियों वाले पर्वत ,ऑर्किड नर्सरी और एक से बढ़ कर एक ट्रेकिंग मार्ग. अगर आप इस फरवरी- मार्च में छूट्टियां मनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर जगह हो सकती है. यहां पर आप लॉसर फेस्टिवल का लुत्फ उठा सकते हैं.इस तरह से आप इस वक्त वहां की संस्कृति का भी मजा ले सकते हैं.

(फोटो:कैनवा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT