Home Photos Rahul Gandhi ने धनबाद में कोयला खदान मजदूरों से मुलाकात कर जानी उनकी समस्याएं |Photos
Rahul Gandhi ने धनबाद में कोयला खदान मजदूरों से मुलाकात कर जानी उनकी समस्याएं |Photos
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर लिखा, "न्याय की इस महायात्रा में हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है."
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Rahul Gandhi ने धनबाद में कोयला खदान मजदूरों से मुलाकात कर जानी उनकी समस्याएं |Photos
फोटो- Insta/incindia
✕
advertisement
Bharat Jodo Nyay Yatra: रविवार, 4 फरवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड के धनबाद पहुंची. राहुल गांधी की यात्रा का यह 22वां दिन है. इस यात्रा का झारखंड में रविवार को तीसरा दिन है. राहुल ने धनबाद में कोयला खदान मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश सहित अन्य मौजूद रहे. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "न्याय की इस महायात्रा में हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है, सभी की आर्थिक और सामाजिक प्रगति सुनिश्चित करनी है."
राहुल गांधी ने धनबाद में कोयला खदान मजदूरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी.
फोटो- Insta/incindia
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "न्याय की इस महायात्रा में हमें सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है, सभी की आर्थिक और सामाजिक प्रगति सुनिश्चित करनी है."
फोटो- Insta/incindia
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहा- “कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के लिए खड़ी है और युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए काम करती है. आर्थिक असंतुलन, नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी ने देश में युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है.''
फोटो- Insta/incindia
धनबाद में कोयला खदान मजदूरों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
फोटो- Insta/incindia
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कोयला खदान में काम करते बच्चों की ये तस्वीर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फोटो- Insta/incindia
राहुल गांधी एक दिन पहले बाबा वैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद राहुल ने देवघर से धनबाद के लिए निकले.
फोटो- Insta/incindia
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में दो चरणों में आठ दिनों में 13 जिलों को कवर करते हुए 804 किमी की दूरी तय करेगी.
फोटो- Insta/incindia
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से गुजरते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.