Home Photos डॉ. भीमराव अंबेडकर की 72वीं पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता को देश ने किया याद| Photos
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 72वीं पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता को देश ने किया याद| Photos
Mahaparinirvan Diwas 2023: आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर तमाम राजनीतिज्ञों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 72वीं पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता को देश ने किया याद| Photos
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Mahaparinirvan Diwas 2023: भीमराव रामजी आम्बेडकर, जो डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर (Dr Babasaheb Ambedkar) नाम से लोकप्रिय हैं, उनकी 6 दिसंबर (बुधवार) यानी आज 72वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर देशभर में लोगों ने संविधान निर्माता और भारत के प्रथम कानून मंत्री को याद किया. डॉ. आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर तमाम राजनीतिज्ञों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. आइये आपको उसकी कुछ तस्वीर दिखाते हैं:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
(फोटो: PTI)
PM नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
(फोटो: PTI)
नई दिल्ली में संसद भवन परिसर में बीआर अंबेडकर की पुण्य तिथि समारोह के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी.
(फोटो: PTI)
BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
(फोटो: PTI)
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
(फोटो: PTI)
बिहार के सीएम नीतीश ने कुमार ने लिखा, "भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी."
(फोटो: नीतीश कुमार/X)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पोस्ट कर लिखा, "भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धेय बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा. बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन!"
(फोटो: योगी आदित्यनाथ/X)
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी डॉ. भीमराव आंबेडकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
(फोटो: एकनाथ शिंदे/X)
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "बाबासाहेब का जीवन सामाजिक न्याय की प्राप्ति में हर बाधा को पार करने के लिए बेजोड़ दृढ़ संकल्प, अटूट प्रतिबद्धता और साहस का प्रतीक है. हम उनकी शिक्षाओं को अपने सभी कार्यों के केंद्र में रखने का प्रयास करेंगे."
(फोटो: हिमंता बिस्वा सरमा/X)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर लिखा, "भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दिल्ली विधानसभा परिसर में स्थित बाबा साहब की पवित्र मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. हम सबको बाबा साहब के महान विचारों, उनके आदर्शों से सीखकर देश की तरक़्क़ी में अपनी भागीदारी देनी है."
(फोटो: अरविंद केजरीवाल/X)
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.