Home Photos Bishan Singh Bedi: 'सरदार ऑफ स्पिन' बिशन बेदी का निधन, अनदेखी तस्वीरों में देखें करियर
Bishan Singh Bedi: 'सरदार ऑफ स्पिन' बिशन बेदी का निधन, अनदेखी तस्वीरों में देखें करियर
Bishan Singh Bedi ने 12 साल के अपने शानदार करियर से हर क्रिकेट प्रेमी के दिल पर राज किया.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Bishan Singh Bedi: 'सरदार ऑफ स्पिन' बिशन बेदी का निधन, अनदेखी तस्वीरों में देखिए करियर
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
क्रिकेट (Cricket) की दुनिया के दिग्गज और 'सरदार ऑफ स्पिन' कहे जाने वाले बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi Dies) का 23 अक्टूबर को निधन हो गया. बिशन सिंह बेदी ने 12 साल के अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में हर क्रिकेट प्रेमी के दिल पर राज किया...तस्वीरों में देखें कैसी रही बिशन सिंह बेदी की क्रिकेट यात्रा.
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 23 अक्टूबर 2023 को उन्होंने आखिरी सांस ली.
(फोटो- पीटीआई)
बिशन सिंह बेदी भारत के बड़े स्पिनर्स में से एक माने जाते थे. उन्होंने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए, वहीं 7 विकेट ODI में लिए गए. उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 7 विकेट लिए. उन्होंने भारत की पहली वनडे जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
(फोटो- पीटीआई)
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर, 1946 को भारत के अमृतसर में हुआ था. वे एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज थे. उन्होंने 1966 में अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यात्रा शुरू की और 1979 तक भारत का प्रतिनिधित्व किया. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर कुल 12 साल का रहा. तस्वीर में बिशन सिंह बेदी और विराट कोहली
(फोटो- पीटीआई)
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 1971 की ऐतिहासिक सीरीज जीत में वे भारत के कप्तान थे. इस सीरीज में उन्होंने चोटिल अजीत वाडेकर की जगह टीम की कप्तानी की थी. अंतरराष्ट्रीय करियर के अलावा, बेदी डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की टीम से खेलते थे. प्रथम श्रेणी में उन्होंने 1560 विकेट अपने नाम किए हैं.
(फोटो- एक्स)
ये तस्वीर 10 जुलाई 2002 की है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी, नई दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ हैं.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
1978 में भारत की 3-2 टेस्ट सीरीज हार के बाद बॉब सिम्पसन के साथ गावस्कर और बिशन सिंह बेदी.
(फोटो- एक्स)
1967-68 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय बिशन सिंह बेदी (बाएं), आबिद अली, मेलबर्न के मेयर आरटी टैलबोट, इरापल्ली प्रसन्ना और कप्तान टाइगर पटौदी
(फोटो- एक्स)
बिशन सिंह ने बेदी ने एक पुरानी तस्वीर 2018 में सोशल मीडिया पर साझा की थी.
(फोटो- एक्स)
बिशन सिंह बेदी पर लिखी गई किताब 'द सरदार ऑफ स्पिन', इस किताब की लेखिका नेहा बेदी जो बिशन सिंह बेदी की बेटी हैं.
(फोटो- रॉली बुक्स)
बीसीसीआई ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर दुख व्यक्त कर एक्स पर एक तस्वीर साझा की.