भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुरुवार, 6 अप्रैल को अपना 43वां स्थापना दिवस मना रही है. मौजूदा वक्त में बीजेपी संसद में प्रतिनिधित्व के मामले में और पार्टी की सदस्यता के मामले में भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. बीजेपी 1980 के दशक की शुरुआत में गठन के बाद से एक लंबा सफर तय कर चुकी है. कई बाधाओं और असफलताओं को पार करते हुए पार्टी ने भारतीय सियासत में एक मजबूत आधार बनाया है और लंबे समय तक भारत की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नीतियों को चलाने वाले वैचारिक ढांचे को भी बदलकर रख दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)