बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बेटे हरीश की 25 जनवरी को जयपुर में शादी हुई. उनकी शादी होटल व्यवसायी रामाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई. इसके लिए जेपी नड्डा परिवार सहित सोमवार को ही जयपुर पहुंच गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. वहीं शादी समारोह में 300 वीवीआईपी मेहमानों के लिए व्यवस्था की गई थी. इस विवाह समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित देश की बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं.

<div class="paragraphs"><p>(फोटोःक्विंट हिंदी)</p></div>

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा का विवाह बुधवार को जयपुर के राजमहल पैलेस में रिद्धि शर्मा के साथ हुआ.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

हरीश नड्डा की शादी जयपुर के होटल कारोबारी रामाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा के साथ हुई. विवाह का मुख्य समारोह राजमहल पैलेस हुआ लेकिन नड्डा के अतिथियों की रूकने की व्यवस्था होटल ललित में की गई थी.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, सरसंघचालक मोहनराव भागवत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित अन्य नेता शामिल हुए.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

जेपी नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेपी नड्डा राजस्थान के  राज्यपाल कलराज मिश्र को स्वागत करते हुए.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 जनवरी को जेपी नड्डा ग्रैंड रिसेप्शन के जरिए लोगों को दावत देंगे.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

विवाह समारोह से पहले होटल ललित में मंगलवार को मेहंदी की रस्म सुबह हुई.शाम को लेडीज संगीत का कार्यक्रम हुआ. सुबह हल्दी की रस्मे भी निभाई गई. इसके बाद कुलदेवी की पूजा का आयोजन हुआ.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

पांच फरवरी को नई दिल्ली में भी रिसेप्शन समारोह रखा जाएगा, जिसमें  पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी प्रमुख नेताओं के शामिल हो सकते हैं.

(फोटोःक्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT