Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dharmendra Birthday: पहली फीस महज 51 रुपये, जानें धर्मेंद्र से जुड़ी रोचक बातें

Dharmendra Birthday: पहली फीस महज 51 रुपये, जानें धर्मेंद्र से जुड़ी रोचक बातें

Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र ने कैरियर की शुरूआत 1960 में आई फिल्म "दिल भी तेरा, हम भी तेरे" से की थी.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bollywood जगत के 'ही-मैन' धर्मेंद्र हुए 88 के, बर्थडे पर ईशा ने कही ये प्यारी बात|Photos</p></div>
i

Bollywood जगत के 'ही-मैन' धर्मेंद्र हुए 88 के, बर्थडे पर ईशा ने कही ये प्यारी बात|Photos

फोटो- IG/aapkadharam

advertisement

Dharmendra Birthday: बॉलीवुड की दुनिया में 'ही-मैन' और 'गरम धरम' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र, आज 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन मना रहें हैं.  धर्मेंद्र को बॉलीवुड में काम करते 63 साल हो गए हैं. धर्मेंद्र ने अपने इस सुनहरे और बेहतरीन कैरियर की शुरूआत 1960 में आई फिल्म "दिल भी तेरा, हम भी तेरे" से की थी. इस फिल्म के निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी ने उन्हें हीरो के रूप में साइन किया था. इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मात्र 51 रुपये फीस मिले थे.

आइए आज जानते हैं धर्मेंद्र के इस शानदार सफर के बारे में तस्वीरों के जरिए...

धर्मेंद्र आज 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने पापा को विश करते हुए लिखा- "आपसे प्यार करती हूं.. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें."

फोटो- X/@Esha_Deo

धर्मेंद्र अपने बेहतरीन कैरियर की शुरूआत 1960 में आई फिल्म "दिल भी तेरा, हम भी तेरे" से की थी. इस फिल्म के निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी ने उन्हें हीरो के रूप में साइन किया था. इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मात्र 51 रुपये फीस मिले थे.

फोटो- IG/aapkadharam

धर्मेंद्र अब तक 300 से अधिक फिल्मों में 'काम कर चुके हैं. जिनमें फूल और पत्थर', 'शोले', 'प्रतिज्ञा', 'मेरा गांव मेरा देश' और 'चुपके चुपके' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.

फोटो- IG/aapkadharam

धर्मेंद्र का पूरा नाम "धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल" है. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 में पंजाब के लुधियाना जिले के गांव साहनेवाल में हुआ था. पिता का नाम केवल कृष्ण और मां का सतवंत कौर थीं.

फोटो- IG/aapkadharam

धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी, जब उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं किया था. इस शादी से उनके दो बेटे हुए, सनी देओल और बॉबी देओल, दोनों सफल फिल्म एक्टर हैं और दो बेटियां, विजेता और अजिता हैं.

फोटो- IG/aapkadharam

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद, धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की. इस शादी से दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल हैं

फोटो- IG/aapkadharam

धर्मेंद्र को अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के लिए केवल एक फिल्मफेयर पुरस्कार और  लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है.

फोटो- IG/aapkadharam

धर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम किया. इस फिल्म में उनके अभिनय को सभी ने काफी पसंद किया, क्योंकि वह लंबे समय के बाद स्क्रीन पर नजर आए थे.

फोटो- IG/aapkadharam

धर्मेंद्र ने 1997 में इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था. तब उन्होने पुरस्कार लेते हुए कहा, “मुझे यह पुरस्कार देकर, फिल्मफेयर ने उन सभी ट्रॉफियों की भरपाई कर दी है, जिससे मैं चूक गया था."

फोटो- IG/aapkadharam

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT