Dharmendra Birthday: बॉलीवुड की दुनिया में 'ही-मैन' और 'गरम धरम' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र, आज 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन मना रहें हैं. धर्मेंद्र को बॉलीवुड में काम करते 63 साल हो गए हैं. धर्मेंद्र ने अपने इस सुनहरे और बेहतरीन कैरियर की शुरूआत 1960 में आई फिल्म "दिल भी तेरा, हम भी तेरे" से की थी. इस फिल्म के निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी ने उन्हें हीरो के रूप में साइन किया था. इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मात्र 51 रुपये फीस मिले थे.
आइए आज जानते हैं धर्मेंद्र के इस शानदार सफर के बारे में तस्वीरों के जरिए...
धर्मेंद्र आज 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपने पापा को विश करते हुए लिखा- "आपसे प्यार करती हूं.. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें."
धर्मेंद्र अपने बेहतरीन कैरियर की शुरूआत 1960 में आई फिल्म "दिल भी तेरा, हम भी तेरे" से की थी. इस फिल्म के निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी ने उन्हें हीरो के रूप में साइन किया था. इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मात्र 51 रुपये फीस मिले थे.
धर्मेंद्र अब तक 300 से अधिक फिल्मों में 'काम कर चुके हैं. जिनमें फूल और पत्थर', 'शोले', 'प्रतिज्ञा', 'मेरा गांव मेरा देश' और 'चुपके चुपके' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं.
धर्मेंद्र का पूरा नाम "धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल" है. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 में पंजाब के लुधियाना जिले के गांव साहनेवाल में हुआ था. पिता का नाम केवल कृष्ण और मां का सतवंत कौर थीं.
धर्मेंद्र की पहली शादी 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी, जब उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं किया था. इस शादी से उनके दो बेटे हुए, सनी देओल और बॉबी देओल, दोनों सफल फिल्म एक्टर हैं और दो बेटियां, विजेता और अजिता हैं.
धर्मेंद्र को हाल ही में करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम किया. इस फिल्म में उनके अभिनय को सभी ने काफी पसंद किया, क्योंकि वह लंबे समय के बाद स्क्रीन पर नजर आए थे.
धर्मेंद्र ने 1997 में इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था. तब उन्होने पुरस्कार लेते हुए कहा, “मुझे यह पुरस्कार देकर, फिल्मफेयर ने उन सभी ट्रॉफियों की भरपाई कर दी है, जिससे मैं चूक गया था."