Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Riteish Deshmukh: CM के बेटे ने बॉलीवुड में बनाई पहचान, बेहद फिल्मी है लवस्टोरी भी

Riteish Deshmukh: CM के बेटे ने बॉलीवुड में बनाई पहचान, बेहद फिल्मी है लवस्टोरी भी

रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनें.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bollywood Birthday: 41वें जन्मदिन पर जानें रितेश देशमुख क्यूट लव स्टोरी.PHOTO</p></div>
i

Bollywood Birthday: 41वें जन्मदिन पर जानें रितेश देशमुख क्यूट लव स्टोरी.PHOTO

फोटो:IG/riteishd

advertisement

Riteish Deshmukh Birthday: एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने कॉमेडी से लेकर नेगेटिव रोल में अपनी दमदार एक्टिंग की पहचान छोड़ी है. रितेश ने अपना फिल्मी सफर 'तुझे मेरी कसम' से शुरू किया था और अब तक हाउसफुल सीरीज से लेकर 'धमाल' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदा चुके हैं. रितेश हर साल 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उसे जुड़ी खास बातें...

रितेश का जन्‍म 17 दिसंबर 1978 को महाराष्ट्र के लातूर जिले में हुआ था. रितेश ने कमला राहेजा विद्यानिधि इंस्‍टीट्यूट फॉर आर्किटेक्चर और एनवायरमेंटल स्टडीज से आर्किटेक्‍चरल की पढ़ाई की है. उनके पिता विलासराव देशमुख नहीं चाहते थे कि उनका बेटा फिल्मी दुनिया का हिस्सा बने. वे उन्हें राजनीति में लाना चाहते थे.

फोटो:IG/riteishd

 लेकिन, रितेश देशमुख को ये कतई मंजूर नहीं था कि वे राजनीति में आए. वे फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते थे. उनका परिवार राजनीतिक बैकग्राउंड से आता हैं. उनके पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और आज भी उनके परिवार के कई लोग राजनीति में सक्रिय हैं.

फोटो:IG/riteishd

रितेश देशमुख ने फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म 'तुझे मेरी कसम'  से कि जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन, इस फिल्म से रितेश देशमुख को उनकी लाइफ पार्टनर के तौर पर जेनेलिया डिसूजा का साथ मिल गया. साल 2012 में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने शादी की. बाद में दो बच्चे भी हुए, जिनका नाम रियान और राहिल है.

फोटो:IG/riteishd

रितेश-जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी बताई थी. उन्होंने कहा "मैं और जेनेलिया फिल्म 'मैं तुझे मेरी कसम' की शूट हैदराबाद में कर रहा था. मुझे कहा गया कि वो लड़की भी वहां होगी, जिसके साथ तुम्हें काम करना है. जब मैं एयरपोर्ट से बाहर आया तो जेनेलिया की मां से मुलाकात हुई. फिर मेरी नजर एक लंबी लड़की पर पड़ी जो कि दूसरी दिशा में देखकर मुझे इग्नोर कर रही थी. मैंने सोचा, ये ऐसा क्यों कर रही है.

फोटो:IG/riteishd

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेनेलिया ने आगे की कहानी बताते हुए कहा, मुझे दो दिन पहले ही पता चला था कि रितेश मुख्यमंत्री के बेटे हैं तो मुझे लगा कि ये बिगड़ैल मिजाज के होंगे, जैसे नेताओं के बेटे अक्सर होते हैं, तो मैंने सोचा कि इससे पहले ये मुझे एटीट्यूड दिखाए क्यों ना मैं ही इसे एटीट्यूड दिखा दूं. लेकिन जब मैंने रितेश से बात की तो मैं समझ गई कि ये अच्छे इंसान हैं.

फोटो:IG/geneliad

रितेश- हमने अजनबियों की तरह एक-दूसरे के साथ काम करना शुरू किया. फिर एक दूसरे को समझने का प्रयास करने लगे. सेट्स के बाहर हम दोस्त बन गए कुछ समय गुजारते थे. जब हैदराबाद शुटिंग का शेड्यूल खत्म हुआ तो मैं जेनेलिया को मिस करने लगा. कई बार कॉल करने का मन किया लेकिन सोचा कि पता नहीं ऐसा करना ठीक होगा कि नहीं. हम धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स समझने लगे. दिन, महीने और साल बीत गए और फिर हमने 2012 में शादी कर ली.

फोटो:IG/riteishd

रितेश ने फिल्मी करियर के शुरुआती समय में कई  सीरियल में भी काम किया हैं जैसे- जैसे उनका स्टारडम बढ़ता गया. वे ऊंचाई छूते गये. रितेश  ने कॉमेडी फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'मालामाल वीकली', 'हे बेबी', 'धमाल', 'हाउसफुल' समेत कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.

फोटो:IG/riteishd

रितेश और जेनेलिया सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. और रिल्स शेयर करते हुए अपने फैन्स को एंटरटेन करते रहते हैं. सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर रितेश के 21.9 मिलियन फॉलोअर्स है, जबकि जेनेलिया के इंस्टा पर 12.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.


फोटो:IG/riteishd

'पीला' (मराठी) और 'ना बंगारू तल्ली' (मराठी फिल्म) के लेए रितेश को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. जिसमें वे निर्माता के तौर पर जुड़े थे.इस अर्वाड को प्राप्त करने के बाद रितेश ने बोला कि यह अर्वाड मेरे पिता के लिए हैं.

फोटो:IG/geneliad

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT