बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. लखनऊ में BSP ने विधानसभा चुनाव में अपने परफॉर्मेंस और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मायावती ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. बीएसपी ने बैठक के बाद एक प्रेस रिलीज जारी कर कार्यकर्ताओं से डबल मेहनत से संगठन की मजबूती व जनाधार को बढ़ाने का आहवान किया.
BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.
मायावती ने बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया. बीएसपी ने बैठक के बाद एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बाद की जानकारी दी.
पार्टी के शाहजहांपुर जिलाअध्यक्ष उदय वीर सिंह ने कहा "मायावती जी ने आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किया है. वहीं, जिन राज्यों में बीएसपी कमजोर है, वहां की भी जिम्मेदारी आकाश आनंद को सौंपी गई है."
बीएसपी ने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया. कहा "विरोधी पार्टियों की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए किस्म-किस्म के लुभावने और कभी न पूरा किये जाने वाले वादे आदि करके चुनाव को इस हद तक प्रभावित किया जाता है.
बैठक में कहा गया कि विरोधी पार्टियां सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपयों के चन्दों के बल पर काफी खर्चीला चुनाव लड़कर जनमत को प्रभावित करने का प्रयास करती हैं. वहीं पार्टी ने दावा किया कि वे लोगों की खून-पसीने की कमाई पर आश्रित है.