Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नैन्सी त्यागी, अंकुश बहुगुणा से आयुष मेहरा तक, Cannes 2024 में चमके भारतीय इन्फ्लुएंसर

नैन्सी त्यागी, अंकुश बहुगुणा से आयुष मेहरा तक, Cannes 2024 में चमके भारतीय इन्फ्लुएंसर

Cannes Film Festival 2024: फिल्मी सितारों के अलावा भारत से कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी इस साल कान्स में शिरकत की है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>कान्स में&nbsp;भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का जलवा</p></div>
i

कान्स में भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का जलवा

फोटो-अल्टर्डवाई क्विंट हिंदी

advertisement

Cannes Film Festival 2024: फ्रांस में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 14 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 25 तक चलेगा. दुनिया और भारत से कई बड़े सितारे इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. भारत से ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी और शोभिता धूलिपाला, जैक्लीन और अदिति राव हैदरी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. लेकिन सेलेब्स के अलावा भारत से कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने भी शिरकत की है.

सबसे पहला नाम फैशन क्रिएटर नैन्सी त्यागी का है. कान्स में इनकी ड्रेस की बहुत चर्चा हो रही है. कान्स के लिए नैंसी ने खुद अपनी ड्रेस डिजाइन की थी.

फोटो-इंस्टाग्राम/नैंसी त्यागी

दूसरा नाम अंकुश बहुगुणा का है, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाले पहले भारतीय मेल ब्यूटी इन्फ्लुएंसर हैं.

फोटो-इंस्टाग्राम/अंकुश बहुगुणा

तीसरा नाम डिजिटल क्रिएटर निहारिका एनएम का है, जो कॉमेडी वीडियो क्रिएट करती हैं. इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इनके फनी रील्स को काफी पंसद किया जाता है.

फोटो-इंस्टाग्राम/निहारिका एनएम

चौथा नाम एक्टर और इन्फ्लुएंसर आयुष मेहरा का है. आयुष ने अभी तक सिर्फ एक हिंदी फिल्म में काम किया है, वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. कान्स में इनका इस साल डेब्यू था.

फोटो-इंस्टाग्राम/आयुष मेहरा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कॉन्टेंट क्रिएटर आस्था शाह विटिलिगो से पीड़ित पहली भारतीय हैं, जिन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चलने का मौका मिला. विटिलिगो एक स्किन डिसऑर्डर है जिसमें शरीर की त्वचा सफेद होने लगती है.

फोटो-इंस्टाग्राम/आस्था शाह

कॉन्टेंट क्रिएटर राही चड्डा भी कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने.

फोटो-इंस्टाग्राम/राही चड्डा

डिजिटल क्रिएटर विराज घेलानी भी कान्स में पहुंचे और रेड कार्पेट पर अपनी अपीरियंस दी. विराज शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में भी नजर आ चुके हैं.

फोटो-इंस्टाग्राम/विराज घेलानी

विष्णु कौशल, जो एक डिजिटल क्रिएटर हैं और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से बॉलीवुड में डेब्यू डेब्यू किया.

फोटो-इंस्टाग्राम/विष्णु कौशल

डिजिटल क्रिएटर करिश्मा गंगवाल ने भी अपना कान्स में डेब्यू किया. इन्हें सोशल मीडिया पर आरजे करिश्मा के नाम से भी जाना जाता है. इनकी भी रील्स काफी पंसद की जाती हैं.

फोटो-इंस्टाग्राम/आरजे करिश्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT