क्या अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद राघव चड्डा (Raghav Chadda) रिलेशनशिप में हैं? पहले दोनों कीं एक साथ तस्वीर का सामने आना और फिर एक AAP सांसद का उन्हें बधाई देना, इसके बाद से ही ये जोड़ी लाइमलाइट में है. कुछ समय पहले दोनों को साथ में देखा गया था. हालांकि मीडिया के पूछने पर दोनों ने ही इसका सीधा-सीधा जबाव नहीं दिया है.

वैसे आपको बताएं कि बॉलीवुड और राजनीति में ये इश्क का किस्सा नया नहीं है. इससे पहले भी कई सिलेब्रिटीज किसी राजनेता संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं. चलिए तस्वीरों में देखते हैं कि आखिर वो कौन से सेलेब्स हैं जो पहले भी किसी राजनेता को डेट कर चुके हैं या उनकी शादी हुई है.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में सपा नेता फहाद अहमद से शादी की है. स्वरा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी थी.

(फोटो - reallyswara / Instagram)

एक समय में पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में अभिनय कर चुकी सासंद नवनीत कौर राणा ने विधायक रवि राणा को डेट किया था. फिर दोनों ने शादी भी कर ली थी.

(फोटो - navneetravirana / Instagram)

एक समय पर हिट फिल्में देने वाली आयशा टाकिया ने 2009 में नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से निकाह कर लिया था. इससे पहले दोनों 3 साल तक तक रिलेशनशिप में रहे.

(फोटो - ayeshatakia / Instagram)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंकर अमृता राय और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की लव स्टोरी काफी चर्चा में थी. उनकी शादी ने लोगों को चौंका दिया था.

(फोटो - dailymotion / youtube)

जयललिता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इंडस्ट्री से की थी. जयललिता और एमजी की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प थी. एक्टर के बाद एमजी तमिलनाडू के मुख्यमंत्री बने और धीरे-धीरे उनके साथ जयललिता भी राजनीति में आ गईं.

(फोटो - a still from movie / SaanHaa Movies, youtube)

ऐसा कहा जाता है कि अभिनेत्री बिपाशा बसु और राजनेता अमर सिंह ने एक समय पर एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की एक कथित काॅल भी लीक हुई थी. हालांकि दोनों ने इन सब बातों को नकारा था.

(फोटो - @star_bugle / Twitter)

कन्नड फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को डेट किया और फिर दोनों ने शादी कर ली. यह दोनों की दूसरी शादी थी.

(फोटो - radhikakumarswamyunofficial / Instagram)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT