Amar Singh Chamkila On Netflix: प्रसिद्ध गायक अमर सिंह चमकीला पर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म आ रही है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं. यहां जानिए, कौन थे दिवंगत अमर सिंह चमकीला जिनकी महज 27 साल की उम्र में हत्या कर दी गयी थी.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: इंस्टाग्राम) </p></div>

प्रसिद्ध गायक अमर सिंह चमकीला पर एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म आ रही है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. अमर सिंह चमकीला का जन्म 21 जुलाई 1960 को हुआ था और उन्हें बचपन से ही गाना पसंद था. उन्होंने ढोलक और हारमोनियम बजाना सीखा और संगीत की दुनिया में कदम रख दिया.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अमर सिंह चमकीला की 8 मार्च 1988 में बर्बर हत्या कर दी गई. उस दिन अमर सिंह चमकीला पत्नी अमरजोत के साथ पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही दोनों अपनी गाड़ी से उतरकर स्टेज की ओर जाने लगे, तो कुछ हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं. अमर सिंह चमकीला और अमरजोत, दोनों की मौत हो गई.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

चमकिला ने ड्रग्स से लेकर पंजाब की सच्चाई, एक्सट्रा-मैरिटल अफेयर बारे में गाने लिखे हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि गुलज़ार सिंह शौंकी द्वारा "आवाज़ मरदी नहीं" नामक उनकी जीवनी में कहा गया है कि उनकी इतनी मांग थी कि उन्होंने एक बार 365 दिनों में 366 शो किए.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अमर सिंह चमकीला और अमरजोत के 1980 के एल्बम "जीजा लाक मिनले" और 1981 के एल्बम "हिक्क उठते सो जा वे" में भी कई हिट गाने थे.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमर सिंह चमकीला ने पहले ललकारे नाल, बाबा तेरा ननकाना, तलवार मैं कलगीधर दी जैसी कई हिट फ़िल्में भी दी हैं.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अमर सिंह चमकीला ने अपने 10 साल के करियर में पंजाब में ऐसी चमक बिखेर दी थी जिसके आगे बड़े-बड़े सिंगर्स भी फीके पड़ गये थे.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अमर सिंह चमकीला को लोग 'पंजाब का एल्विस' कहते थे. वह पंजाब के गांवों में 'चमकीला' नाम से हिट हो गए.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अमर सिंह चमकीला और अमरजोत की बर्बर हत्या से हर कोई सिहर उठा था. यह हत्या किसने की थी इसका पता आज तक नहीं चल पाया है.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

अमर सिंह चमकीला को  एक कपड़े की मिल में भी काम करना पड़ा था. इसकी वजह थी परिवार की खराब आर्थिक स्थिति.

(फोटो: इंस्टाग्राम)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT