Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chamkila आपको पसंद आया? आप ये शानदार 12 म्यूजिकल ड्रामा फिल्म भी देख सकते हैं

Chamkila आपको पसंद आया? आप ये शानदार 12 म्यूजिकल ड्रामा फिल्म भी देख सकते हैं

Netflix पर रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को दर्शकों की सराहना मिल रही है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chamkila on Netflix</p></div>
i

Chamkila on Netflix

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

Netflix पर रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को दर्शकों की सराहना मिल रही है. आप भी इसी तरह किसी सिंगर या कंपोजर की जिंदगी पर बनी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो ये स्टोरी आपके काम की है. इस साल ऑस्कर में ओपेनहाइमर के अलावा, 'मेस्ट्रो' काफी चर्चा में रही. ये फिल्म भी म्यूजिकल ड्रामा है. अगर आप भी म्यूजिकल बायोग्राफिकल ड्रामा देखने में इंटरेस्टेड हैं, तो यहां देखिए ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्में...

 मेस्ट्रो: ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड इस फिल्म में ब्रैडली कूपर ने अमेरिकन पियानो वादक और संगीतकार लियोनार्ड बर्नस्टीन का किरदार निभाया है. 'मेस्ट्रो' बर्नस्टीन और उनकी पत्नी फेलिशिया मोंटेलेग्रे के बीच के रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी और बेहतरीन एक्टिंग इसे एक मस्ट वॉच बनाती है. 

Photo: इंस्टाग्राम (@maestrofilm)

La Vie En Rose: फ्रेंच फिल्म निर्माता ऑलिवियर डहन ने साल 2007 में फ्रेंच सिंगर एडिथ पियाफ के जीवन पर आधारित 'ला वी इन रोज' (La Vie En Rose) नाम की एक फिल्म बनाई. इस फिल्म में एडिथ पियाफ की भूमिका में फ्रेंच एक्ट्रेस मैरियन कोटीलार्ड नजर आईं. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मैरियन कोटीलार्ड ने ऑस्कर भी जीता. इस फिल्म को भी प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Photo: Prime Video 

फनी गर्ल: बारबरा स्ट्रीसंड ने अपनी इस ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस के साथ अपना डेब्यू किया था. बाद में बारबरा ने 10 ग्रैमी अवार्ड जीते. 1968 में बनी 'फनी गर्ल' कॉमेडियन और सिंगर फैनी ब्राइस की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Photo: Prime Video 

वॉक द लाइन: अमेरिकन सिंगर और सांग राइटर जॉनी कैश की जिंदगी पर बनी इस फिल्म के लिए रीज विदरस्पून को बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर मिला. इसके डायरेक्टर जेम्स मैनगोल्ड हैं. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रेंट करके देखा जा सकता है. 

Photo: Prime Video 

द पियानिस्ट: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पोलिश संगीतकार व्लाडिसलवा स्जपिलमैन ने किस तरह का संघर्ष किया, फिल्म इसी को दिखाती है. अपनी शानदार एक्टिंग के लिए एड्रियन ब्रॉडी को ऑस्कर से सम्मानित किया गया.

Photo: प्राइम वीडियो 

रे: अमेरिका में सोल म्यूजिक के जनक माने जाने वाले रे चार्ल्स पर आधारित इस फिल्म में जैमी फॉक्स ने शानदार एक्टिंग की है. 'रे'  फिल्म के डायरेक्टर टेलर हैकफोर्ड हैं. फिल्म की स्टोरी में  रे चार्ल्स ने 9 साल की उम्र में अपनी आंखों की रौशनी खो दी थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. 

Photo: Prime Video 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रॉकेटमैन: ब्रिटिश सिंगर और पिआनो वादक एल्टन जॉन पर बनाये गये इस म्यूजिकल ड्रामा 'रॉकेटमैन' में टेरॉन एगर्टन ने उनका किरदार निभाया और गोल्डन ग्लोबल अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता. इस फिल्म को 2019 में रिलीज किया गया था और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

Photo: altered by (क्विंट हिन्दी)

दादा लखमी: हरियाणा के लोक गायक पंडित लक्ष्मीचंद के जीवन पर आधारित फिल्म 'दादा लखमी' को यशपाल शर्मा ने बनाया है. फिल्म में यशपाल शर्मा दादा लक्ष्मी की भूमिका में हैं. मेघना मलिक राजेंद्र गुप्ता जैसे कई कलाकार इस फिल्म में हैं. ठेठ हरियाणवी बोली में बनी इस फिल्म को क्षेत्रीय भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिला है.

Photo: इंस्टग्राम (@iyashpalsharma)

आई एम नॉट देयर: यह एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसे टॉड हाईन्स ने बनाया है. फिल्म अमेरिकी पॉप कल्चर के सबसे बड़े नाम बॉब डिलन की जिंदगी से प्रेरित है लेकिन समीक्षकों की नजर में फिल्म खास जगह नहीं बना सकी. इसे 2007 में रिलीज किया गया था. फिल्म को प्राइम वीडियो में रेंट पर देखा जा सकता है. 

Photo: Prime Video 

बैजू बावरा: साल 1952 में डायरेक्टर विजय भट्ट ने अकबर कालीन संगीतकार बैजू बावरा की जिंदगी पर आधारित इसी नाम की एक फिल्म बनाई. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में भारत भूषण और मीना कुमारी नजर आये. यह फिल्म यूट्यूब पर आसानी से उपलब्ध है.

Photo: altered by (क्विंट हिन्दी)

हंस अकेला: भारतीय क्लासिकल संगीत के सबसे बड़े गायकों में एक कुमार गंधर्व के जीवन पर 'हंस अकेला' नाम की एक डाक्यूमेंट्री बनाई गई. इसके डायरेक्टर जब्बर पटेल हैं. भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मदद से इसे बनाया गया है. इस डाक्यूमेंट्री को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.

Photo: altered by (क्विंट हिन्दी)

लेडी सिंग्स इन ब्लू: यह अमेरिका की जैज सिंगर बिली हॉलिडे की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म को सिडनी जे. फ्यूरी ने बनाया है. एक सिंगर की त्रासद जिंदगी पर बनी इस फिल्म में हॉलिडे का किरदार एक दूसरी सिंगर डायना रॉस ने निभाया है.

Photo: altered by (क्विंट हिन्दी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT