Home Photos Chennai Rain: चेन्नई में चक्रवात 'मिचौंग' का कहर, भारी बारिश-तूफान में 5 की मौत|Photos
Chennai Rain: चेन्नई में चक्रवात 'मिचौंग' का कहर, भारी बारिश-तूफान में 5 की मौत|Photos
Chennai Cyclone Michaung:तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सोमवार, 4 दिसंबर को 'मिचौंग' गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Updated:
i
चेन्नई में चक्रवात मिचौंग के कारण भारी बारिश के बाद सड़क से उखड़े पेड़ को हटाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी.
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में सोमवार, 4 दिसंबर को 'मिचौंग' गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया. यह तूफान आंध्र प्रदेश के रास्ते तमिलनाडु तट के करीब पहुंच गया, जिस वजह से भारी बारिश हुई. चक्रवात 'मिचौंग' के मंगलवार, 5 दिसंबर की दोपहर के आसपास आंध्र प्रदेश में दस्तक देने की आशंका बताई जा रही है.
भारी बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाके में पानी जमा हो गया और चेन्नई हवाईअड्डे को सोमवार, 4 दिसंबर रात 11 बजे तक बंद कर दिया गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली लगभग 32 उड़ानों को बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया है और विजयवाड़ा, राजमुंदरी की उड़ानें रद्द कर दी गई. तस्वीरों में देखिये पानी में डूबे चेन्नई का हाल.
ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने एक बयान में कहा था कि शहर में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दो मौतें बिजली के झटके से और एक मौत पेड़ गिरने से हुई है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार चक्रवात मिचौंग के कारण जनजीवन बाधित होने के मद्देनजर राहत प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर सभी कदम उठा रही है. बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपाय लागू किए जा रहे हैं, पुलिस, अग्निशमन और बचाव सहित विभिन्न विभाग के कर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया जा रहा है.
घरों में पानी भर गया है जिसके बाद लोगों की मदद के लिए बचाव दल पहुंचा है
(फोटो: PTI)
भारी बारिश होने की वजह से शहर के कई इलाके में पानी जमा हो गया है और चेन्नई हवाईअड्डे को 4 दिसंबर रात 11 बजे तक बंद कर दिया गया है
(फोटो: PTI)
शैक्षणिक संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को दो दिन की छुट्टियां दी गई हैं, सीएम ने कहा कि, "प्रभावित जिलों में राहत उपाय किए जा रहे हैं, वरिष्ठ मंत्री, सरकारी अधिकारी सीधे स्थिति पर नजर रख रहे हैं."
चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली लगभग 32 उड़ानों को बेंगलुरु डायवर्ट कर दिया गया है और विजयवाड़ा, राजमुंदरी की उड़ानें रद्द कर दी गईं
(फोटो: PTI)
चेन्नई के हवाई क्षेत्र को 4 दिसंबर रात 11.30 बजे तक किसी ऑपरेशन के लिए बंद कर दिया गया है
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 पर पानी खतरे के स्तर से ऊपर बहने के कारण सुरक्षा कारणों से 12 ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है
(फोटो: PTI)
पेरुंगुडी (जोन 14) में पिछले 24 घंटों में 29 सेमी के साथ सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई और इसके बाद अवाडी (तिरुवल्लूर जिला) में 28 सेमी और अलंदुर (चेन्नई जिला) का स्थान रहा.
(फोटो: PTI)
चेन्नई में कई मेट्रो स्टेशनों में काफी जलभराव हो गया है
(फोटो: PTI)
4 दिसंबर और 5 दिसंबर के लिए चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
(फोटो: PTI)
चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.