तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का मंगलवार शाम चेन्नई के मरीना बीच पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूरा तमिलनाडु शोक में डूबा हुआ है. महिलाएं हों या पुरुष, हर कोई अम्मा की याद में जार-जार रो रहा है.

दुख इतना है कि कई लोग अम्मा के जाने के बाद अनाथ जैसा महसूस कर रहे हैं. एक नेता से अपने परिजनों जैसा लगाव का ही परिणाम है कि लोग जयललिता की समाधि स्थल के पास बैठकर घंटों से रो रहे हैं. तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर लोग बाल उतरवाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

तस्वीरों में तमिलनाडु का मातमः

(फोटोः ANI)
(फोटोः ANI)
(फोटोः ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मरीना बीच पर जयललिता की समाधि के पास जुटे लोग (फोटोः ANI)
जयललिता का समाधि स्थल (फोटोः ANI)
अम्मा के जाने के बाद से नहीं थम रहे आंसू (फोटोः ANI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2016,02:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT