Home Photos Chhath: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न, मन मोह लेने वाली 12 तस्वीरें
Chhath: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न, मन मोह लेने वाली 12 तस्वीरें
पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा से लेकर बिहार के हर शहर में छठ पूजा का उत्साह रहा. देखें तस्वीरें
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
Chhath Puja: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बिहार और पूर्वी यूपी में धूमधाम से मनाया जाने वाला महापर्व 'छठ' (Chhath Puja) उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सोमवार, 20 नवंबर को संपन्न हो गया. अंतिम दिन तालाब, नदियों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. फल से भरे दउरा, सूप लेकर लोग घाट पर पहुंचे. अंधेरे में इन दउरा और सूप पर दीप जगमगा रहे थे. पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा से लेकर बिहार के हर शहर में छठ पूजा का उत्साह रहा. तस्वीरों में देखिए कैसे लोगों ने छठी मैया और भगवान सूर्य की अराधना की?
मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में भगवान सूर्य की अराधना करतीं छठव्रती
(फोटो: क्विंट हिंदी)
सूर्य को अर्घ्य देती छठव्रती
(फोटो: क्विंट हिंदी)
हाजीपुर में घाट पर उगते सूर्य का मनमोहक दृश्य
(फोटो: क्विंट हिंदी)
हाजीपुर के राजापाकड़ प्रखंड में तालाब में सूर्य को अर्घ्य देतीं छठव्रती
(फोटो: क्विंट हिंदी)
छठ घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
हाजीपुर के भगवानपुर प्रखंड के सराय के गांव में छठ के सूप पर अर्घ्य देते छठव्रती
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
छठ पूजा में केला के घवद से अर्घ्य दिया जाता है. केला के घवद से सूर्य को अर्घ्य देती एक व्रती
(फोटो: क्विंट हिंदी)
छठ पूजा संपन्न होने के बाद घर लौटीं व्रती
(फोटोः क्विंट हिंदी)
छठ के आखिरी दिन, सुबह छठ के घाट का दृश्य बेहद सुंदर होता है. घाट दीयों और फलों से भरी सूप और दउरा से सजे होते हैं.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
छठ घाट पर पूजा संपन्न होने के बाद भगवान सूर्य की अराधना करता एक युवक
(फोटो: क्विंट हिंदी)
छठ के आखिरी दिन छठव्रती प्रसाद के रूप में सबको ठेकुआ और केला दिया.