Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhath Puja के लिए रेलवे चला रही 283 स्पेशल ट्रेन, PM मोदी ने छठ को बताया राष्ट्रीय पर्व

Chhath Puja के लिए रेलवे चला रही 283 स्पेशल ट्रेन, PM मोदी ने छठ को बताया राष्ट्रीय पर्व

Chhath Puja Special Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार, 16 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chhath Puja के लिए रेलवे की खास व्यवस्था, 283 स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन</p></div>
i

Chhath Puja के लिए रेलवे की खास व्यवस्था, 283 स्पेशल ट्रेनों का हो रहा संचालन

(फोटो: X)

advertisement

लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2023) की मंगलवार, 17 नवंबर को नहाय-खाय के साथ ही शुरुआत हो गई है. दिल्ली, मुंबई में रहने वाले बिहार-यूपी के लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर जा रहे हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए खास इंतजाम किए हैं. भारतीय रेल त्योहारों के लिए 283 स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसके साथ ही स्टेशनों पर खास इंतजाम भी किए गए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने छठ की शुभकामनाएं दी हैं. बीजेपी के दिवाली मिलन समारोह में उन्होंने कहा कि छठ का पर्व भी अब राष्ट्रीय पर्व बन गया है तो और खुशी की बात है. पहले कुछ राज्यों के पर्व अधिकतर वहीं तक सीमित रहते थे, लेकिन जैसे जैसे इलेक्ट्रानिक मीडिया का प्रभाव बढ़ा है, उस वजह से नवरात्रि, काइट फ्लाइंग, छठ पूजा जैसे त्योहार देश के हर कोने में मनाए जाने लगे हैं.

फोटो: X

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार, 17 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्ट्रेशन का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बातचीत की.

फोटो: X

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि,"इस साल विशेष व्यवस्था की गई है. पिछले कई महीनों से प्लानिंग चल रही थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब तीन गुना ज्यादा ट्रेनों की व्यवस्था की गई है."

फोटो: X

भारतीय रेलवे इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए 283 स्पेशल ट्रेनें चला रही है.

फोटो: X

भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 283 स्पेशल ट्रेनों के 4480 फेरे चला रही है.

फोटो: X

दिल्ली-पटना, दानापुर-सहरसा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर, पुरी-पटना, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल जैसे मेन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

फोटो: X

2022 के दौरान भारतीय रेलवे की 216 पूजा स्पेशल ट्रेनों ने 2,614 फेरे लगाए थे.

फोटो: X

छठ पूजा के अवसर पर चलाई जा रही विशेष ट्रेनों पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, ''त्योहार के मौसम के दौरान, हमने व्यापक व्यवस्था की है. पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग तीन गुना अधिक ट्रेनों की व्यवस्था की गई है."

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 22.5 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की गई है और करीब 90% ट्रेनें पूर्वाचल की ओर, पूर्वी भारत की ओर चलाई जा रही हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, हेल्प डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा के साथ ही चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.

फोटो: X

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT