Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ में मतदान से लेकर मैक्सवेल के दोहरे शतक तक, तस्वीरों में इस हफ्ते का भारत

छत्तीसगढ़ में मतदान से लेकर मैक्सवेल के दोहरे शतक तक, तस्वीरों में इस हफ्ते का भारत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हफ्ते अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहे, उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>छत्तीसगढ़ में मतदान से लेकर मैक्सवेल के दोहरे शतक तक, तस्वीरों में इस हफ्ते का भारत</p></div>
i

छत्तीसगढ़ में मतदान से लेकर मैक्सवेल के दोहरे शतक तक, तस्वीरों में इस हफ्ते का भारत

(फोटो: PTI)

advertisement

देश में इस हफ्ते विधानसभा चुनाव से लेकर दिल्ली प्रदूषण सहित कई घटनाएं चर्चा में रही. 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मिजोरम (Chhattisgarh and Mizoram) में विधानसभा चुनाव के मतदान के साथ ही सत्ता के सेमीफाइलन का आगाज हो गया है. दिल्ली-NCR में इस हफ्त भारी वायु प्रदूषण देखने को मिला. वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) का रोमांच भी अपने चरम पर है. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. तस्वीरों में देखें- इस हफ्ते का भारत.

गुरुवार, 9 नवंबर को पटियाला में एक किसान खेत में पराली जलाता हुआ.

(फोटो: पीटीआई)

इस हफ्ते दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहा. तस्वीर बुधवार, 8 नवंबर की है, जब राष्ट्रपति भवन पर धुंध की मोटी चादर छाई रही.

(फोटो: पीटीआई)

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार, 6 नवंबर को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए.

(फोटो: पीटीआई)

मिजोरम में 7 नवंबर को एक चरण में 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए.

(फोटो: पीटीआई)

7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान नक्सली हमले की घटना भी सामने आई, जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए.

(फोटो: पीटीआई)

सोमवार, 6 नवंबर को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर लॉन्च के दौरान 'भारत आटा' ले जाने वाले सार्वजनिक वितरण वाहन.

(फोटो: पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार, 6 नवंबर को केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य के 'समाधि स्थल' का दर्शन किया.

(फोटो: पीटीआई)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हफ्ते सुर्खियों में रहे. जनसंख्या नियंत्रण पर अपने बयान को लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. वहीं विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली.

(फोटो: पीटीआई)

शुक्रवार, 10 नवंबर को नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन में 5वीं भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ.

(फोटो: पीटीआई)

देश में क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच चरम पर है. अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 201 रनों की नाबाद पारी खेली और अपने दम पर टीम को जीत दिलाई.

(फोटो: पीटीआई)

बुधवार, 8 नवंबर को अमृतसर में दिवाली के त्योहार से पहले एक शिल्पकार 'दीये' पेंट करता है.

(फोटो: पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT