कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'छोटी सरदारनी' अपने कंटेंट से दर्शकों का दिल जीत रहा है. अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण टीवी शो ने लंबी छलांग मारते हुए पहले नंबर की पोजिशन हासिल कर ली है. शो को नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स भी दिलचस्प ट्रैक लेकर आ रहे हैं. शो में एक्टर अविनेश रेखी ‘सरबजीत’ का रोल अदा कर रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस निमरित कौर आहलूवालिया ‘मेहर’ का किरदार निभा रही हैं.

शो की पॉपुलैरिटी के चलते शो के यह लीड किरदार भी घर-घर पॉपुलर हो गए हैं. लोग अब अविनेश रेखी (सरबजीत) की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की बातें जानना चाहते हैं. ऐसे में हम अविनेश के फैंस को मिला रहे हैं उनकी रियल फैमिली से.

छोटी सरदारनी एक्टर अविनेश अपनी पत्नी और बच्चों संग(फोटो: इंस्टाग्राम/अविनेश रेखी)
बच्चों संग क्लालिटी टाइम बिताते अविनेश रेखी(फोटो: इंस्टाग्राम/अविनेश रेखी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
छोटी सरदारनी एक्टर अविनेश रेखी और उनकी बेटी(फोटो: इंस्टाग्राम/अविनेश रेखी)
अविनेश रेखी और उनकी पत्नी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए(फोटो: इंस्टाग्राम/अविनेश रेखी)
टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में अविनेश सरबजीत का रोल अदा कर रहे हैं(फोटो: इंस्टाग्राम/अविनेश रेखी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT