कश्मीर घाटी में इस हफ्ते दूसरी बार कॉलेज क्लासरूम वॉर जोन में बदल गया है. जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज में होना चाहिए, वे हाथ में पत्थर और रॉड लेकर सड़कों पर हैं.

इन स्‍टूडेंट्स की सुरक्षाबलों के साथ सोमवार को मुठभेड़ भी हुई थी. राज्य सरकार ने पांच दिनों तक सभी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया. इसके बाद एक बार फिर घाटी में प्रदर्शन तेज हो गया.

दरअसल, 12 अप्रैल को साउथ कश्मीर के पुलवामा में सिक्‍योरिटी फोर्स एक कॉलेज में घुस गई थी. उसके बाद छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया.

कश्मीर में कॉलेज स्टूडेंट्स सिक्‍योरिटी फोर्स की गाड़ी पर हमला करते हुए (फोटोः Syed Shahriyar)

पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट का प्रोटेस्ट एसपी कॉलेज से शुरू हुआ और कुछ ही देर में रीगल चौक और आसपास के इलाकों की सड़कों पर फैल गया.

कश्मीर घाटी एक हफ्ते में दूसरी बार उबाल पर है (फोटोः Syed Shahriyar)
जिस दिन सीएम महबूबा मुफ्ती पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं, उसी दिन मुठभेड़ हुई (फोटोः Syed Shahriyar)
कश्मीर घाटी इस हफ्ते दूसरी बार वॉर जोन में बदल गई है (फोटोः Syed Shahriyar)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वुमेंस कॉलेज की छात्राएं भी प्रोटेस्ट में शामिल हुईं (फोटोः Syed Shahriyar)
स्टूडेंट्स सोमवार को गवर्नमेंट कॉलेज के बाहर रॉड लेकर प्रोटेस्ट करते हुए (फोटोः Syed Shahriyar)
कश्मीर में एसपी कॉलेज के बाहर भी स्टूडेंट्स और सिक्‍योरिटी फोर्स के बीच टकराव हुआ (फोटोः Syed Shahriyar)
कश्मीर में सोमवार को स्टूडेंट्स और सिक्‍योरिटी फोर्स के बीच टकराव हुआ (फोटोः Syed Shahriyar)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT