कश्मीर घाटी में इस हफ्ते दूसरी बार कॉलेज क्लासरूम वॉर जोन में बदल गया है. जिन स्टूडेंट्स को कॉलेज में होना चाहिए, वे हाथ में पत्थर और रॉड लेकर सड़कों पर हैं.
इन स्टूडेंट्स की सुरक्षाबलों के साथ सोमवार को मुठभेड़ भी हुई थी. राज्य सरकार ने पांच दिनों तक सभी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया. इसके बाद एक बार फिर घाटी में प्रदर्शन तेज हो गया.
दरअसल, 12 अप्रैल को साउथ कश्मीर के पुलवामा में सिक्योरिटी फोर्स एक कॉलेज में घुस गई थी. उसके बाद छात्रों का प्रदर्शन और तेज हो गया.
पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट का प्रोटेस्ट एसपी कॉलेज से शुरू हुआ और कुछ ही देर में रीगल चौक और आसपास के इलाकों की सड़कों पर फैल गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)