Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSS के 'गढ़' नागपुर में कांग्रेस की रैली, BJP पर क्या बोले राहुल गांधी और खड़गे?| Photos

RSS के 'गढ़' नागपुर में कांग्रेस की रैली, BJP पर क्या बोले राहुल गांधी और खड़गे?| Photos

Nagpur Congress Rally: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस पार्टी ने अपने 139वें स्थापना दिवस के मौके एक रैली आयोजित की.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>नागपुर में कांग्रेस की 'महारैली'...राहुल गांधी और खड़गे ने क्या कहा? | Photos</p></div>
i

नागपुर में कांग्रेस की 'महारैली'...राहुल गांधी और खड़गे ने क्या कहा? | Photos

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में कांग्रेस (Congress) पार्टी ने गुरुवार, 28 दिसंबर को अपने 139वें स्थापना दिवस के मौके एक रैली आयोजित की. इस दौरान पार्टी नेताओं ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. इस रैली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सभी कांग्रेस मुख्यमंत्री, राज्य पार्टी प्रमुख और सीनियर नेता शामिल हुए.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर की कर्मभूमि में आकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है, कांग्रेस का स्थापना दिवस है और आज हम नागपुर में आपसे बात करने, आपसे मिलने आए हैं. देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. लोगों को लगता है कि राजनीतिक लड़ाई है, सत्ता की लड़ाई है, वो है, मगर इस लड़ाई की नींव जो है, दो विचारधारा की है और दो विचारधाराओं की लड़ाई है. बहुत सारी पार्टियां हैं, एनडीए में हैं, इंडिया अलायंस में हैं, मगर लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले एक बीजेपी के एमपी मुझे लोकसभा में मिले. बहुत सारे बीजेपी के एमपी पहले कांग्रेस पार्टी में हुआ करते थे, ये भी कांग्रेस पार्टी में थे. छुपकर मिले मुझसे, मुझे दूर से देखा, छुपकर, डर से कहते हैं- राहुल जी, आपसे बात करनी है. मैंने कहा भाई, क्या बात करनी है, तुम तो बीजेपी में हो और फिर उसके चेहरे पर थोड़ी सी टेंशन दिख रही थी. तो मैंने पूछा, सब कुछ ठीक है क्या? उन्होंने कहा, नहीं. राहुल जी, बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता. मैं हूं बीजेपी में, मगर दिल मेरा कांग्रेस में है. तो मैंने कहा कि भाई दिल कांग्रेस में, शरीर आपका बीजेपी में, मतलब, दिल शरीर को कांग्रेस में लाने से डर रहा है, यही हो सकता है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनकी विचारधारा राजाओं की विचारधारा है. किसी की सुननी नहीं और ऑर्डर ऊपर से आएगा, आपको ऑर्डर का पालन करना पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी में आवाज नीचे से आती है, हमारा छोटे से छोटा कार्यकर्ता हमारे किसी भी नेता को टोक सकता है. हमारे कार्यकर्ता मेरे सामने आते हैं और मुझे कहते हैं राहुल जी, ये जो आपने किया मुझे अच्छा नहीं लगा और फिर मैं उनको समझाता हूं कि देखिए, मैंने ये इस वजह से किया और मैं उनकी सुनता हूं.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने कहा कि आजादी से पहले अगर आप इस देश में आते, पांच- छः सौ राजा थे, अंग्रेज थे, राजाओं को सैल्यूट होता था, किसी को 19 तोपों का सैल्यूट होता था, किसी को 21 तोपों का सैल्यूट होता था, मगर हिंदुस्तान की जनता को इस देश में कोई अधिकार नहीं था, कोई अधिकार नहीं था. गरीब व्यक्ति की जमीन अगर राजा को अच्छी लगी, एक सेकंड में उसको ले जा सकता था.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस का झंडा फहराने आया हूं. नागपुर इतना पवित्र स्थल है, जहां गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सभी लोगों ने यहां पर देश और समाज के लिए काम किया.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

खड़गे ने कहा कि नागपुर क्रांतिकारियों की भूमि है. इसी भूमि पर बाबा साहेब अंबेडकर ने लोगों को अपने विचारों में लाया और सभी को न्याय दिलाया. महात्मा गांधी जी ने भी यहां पर वक्त गुजारा है. देश के कोने-कोने से लोग यहां आकर, गांधी जी से सलाह लेते थे और देश को आजादी दिलाने के लिए क्या करना है...इसकी यहां पर बात होती थी.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यहां दो विचारधाराएं हैं- एक प्रगति पर विचारधारा डॉ अंबेडकर की है, दूसरी तरफ हमारे पीछे RSS का बंग्ला है. ये यहीं पर पैदा हुई और यही आरएसएस आज देश को बर्बाद कर रही है. मोदी आरएसएस का झंडा लेकर आगे चल रहे हैं. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक आप लोग नहीं उठेंगे, तब तक समानता का झंडा आप नहीं फहरा सकते.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया पर बात करते हुए कहा कि कहा जाता था कि मीडिया लोकतंत्र के रखवाले हैं. मैं आपसे पूछता हूं कि आपको लगता है कि आज हिंदुस्तान का मीडिया लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है? आप इनसे पूछिए (उपस्थित पत्रकारों की ओर इशार करते हुए कहा), ये आपको बताएंगे कि इनके दिल में जो है, वो नहीं बोल सकते. इनके दिल में क्या है - इनके दिल में वो है, जो हिंदुस्तान की जनता के दिल में है, वो नहीं बोल सकते. तो सारी की सारी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया, मीडिया प्रेशर में है. CBI का प्रेशर है, ईडी का प्रेशर है. तो लड़ाई इस बात की है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT