देशभर में कांग्रेस पार्टी (Indian National Congress) ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मुद्दे पर कांग्रेस ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. इस दौरान राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिन्हें शाम होने पर रिहा किया गया. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुई नई दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था. मार्च से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान कई तस्वीरों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

<div class="paragraphs"><p>(फोटो- ट्विटर/राहुल गांधी)</p></div>

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- लोकतंत्र एक याद बन चुका है.

(फोटो- ट्विटर/राहुल गांधी)

कांग्रेस पार्टी के द्वारा ट्वीट की गई फोटो के साथ लिखा गया- विचार कैद नहीं होते और विमर्श जारी रहता है.

(फोटो- ट्विटर/@INCIndia)

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- लगातार बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस मानसून सत्र के पहले दिन से आक्रोश जता रही है और जनता के मुद्दे पर आवाज़ उठा रही है ,लेकिन भाजपा किसी सूरत महंगाई पर चर्चा नहीं करना चाहती है इसीलिए डराने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है लेकिन हम डरने वाले नहीं.

(फोटो- ट्विटर/@ShayarImran)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने ट्वीट में इस फोटो के साथ लिखा- देश की जनता देख ले कि किस तरह मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही प्रियंका गॉंधी जी के साथ बर्बरता कर रही है मोदी सरकार.

(फोटो- ट्विटर/@ShayarImran)

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ये फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- शांतिपूर्वक विरोध करने के बावजूद कांग्रेस के सांसदों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें थाने ले जाया जा रहा है. यह गैरजरूरी और अलोकतांत्रिक है.

(फोटो- ट्विटर/@ShashiTharoor)

कांग्रेसी सांसदों ने काले कपड़े पहकर महंगाई, जीएसटी, गैस की बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी का विरोध किया.

(फोटो- ट्विटर/@ShashiTharoor)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Aug 2022,06:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT