कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तीसरे लॉकडाउन का आखरी दौर है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी से लेकर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी तक, क्विंट आपके लिए लाया है 10 मई से 15 मई की खबरों का पूरा लेखा-जोखा, कुछ तस्वीरों में.

(फोटो: PTI, 11 मई)
प्रयागराज में सूर्यास्त के समय नदी पार करती हुई नाव(फोटो: PTI, 11 मई)
ब्यावर के पास फतेहगढ़ सल्ला गांव का एक नन्हा बच्चा टिड्डियों के झुंड का पीछा करने की कोशिश करता हुआ(फोटो: PTI, 11 मई) 
मध्य प्रदेश का एक प्रवासी परिवार नवी मुंबई में घर पहुंचने के लिए देर रात सड़क के किनारे चलते हुए.(फोटो: PTI, 10 मई)
नई दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज पर एक प्रवासी मजदूर अपने मोबाइल फोन पर एक रिश्तेदार से बात करते हुए रो पड़ा(फोटो: PTI, 11 मई)
बीकानेर में एक मोर अपने रंगीन पंखों को प्रदर्शित करते हुए.(फोटो: PTI, 12 मई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली यात्री ट्रेन सेवाओं की बहाली के बाद, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन(फोटो: PTI, 12 मई)
मुंबई के ससून डॉक में जारी लॉकडाउन के दौरान एक आदमी एक बंद रेस्तरां में आराम करते हुए.(फोटो: PTI, 12 मई)
एक महिला विजयवाड़ा में क्वॉरंटीन से निकलने के बाद विजयनगरम में अपने मूल स्थान पर लौटने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार करती हुई.(फोटो: PTI, 12 मई)
सिख सेवादारों (स्वयंसेवकों) ने हरमंदिर साहिब के सरोवर की सीमा को पेंट किया, इसे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.(फोटो: PTI, 14 मई)
रेलवे कर्मचारी जबलपुर में ट्रेनों में यात्रा करने वाले प्रवासियों को पानी उपलब्ध कराते हुए.(फोटो: PTI, 14 मई)
मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर तलवे वेटलैंड, नेरुल में NRI कॉलोनी के पीछे भारी संख्या में फ्लेमिंगो देखे गए(फोटो: PTI, 14 मई)
लॉकडाउन के बीच दिल्ली में मास्क पहनी महिलाएं,अपनी बकरियों के साथ जाती हुई.(फोटो: PTI, 14 मई)
लॉकडाउन के दौरान बेंगलुरु में एक दीवार पर चित्रित म्यूरल के सामने खेलते हुए बच्चे.(फोटो: PTI, 14 मई)
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान चेन्नई में पल्लीकरनई के पास आसमान में सूर्योदय का दृश्य.(फोटो: PTI, 15 मई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT