Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup की प्राइज मनी ₹33 करोड़, विजेता होंगे मालामाल, हारी टीम पर भी इतनी 'धनवर्षा'

World Cup की प्राइज मनी ₹33 करोड़, विजेता होंगे मालामाल, हारी टीम पर भी इतनी 'धनवर्षा'

India vs Australia, World Cup final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>World Cup Prizes: विश्व कप में किस टीम को कितना प्राइज, किसे मिलेगा POTT ?</p></div>
i

World Cup Prizes: विश्व कप में किस टीम को कितना प्राइज, किसे मिलेगा POTT ?

(फोटो: PTI)

advertisement

टीम इंडिया अपना तीसरा ODI वर्ल्डकप जीतने से केवल एक कदम दूर है. क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

यह खिताबी मुकाबला भारतीय फैंस को 20 साल पीछे जरूर ले जा रहा होगा जहां ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 125 रन से भारत को मात दी थी. लेकिन इस बार टीम इंडिया जिस फॉर्म में है, उसको देखकर फैंस कॉन्फिडेंस में हैं कि कप्तान रोहित की पलटन वर्ल्डकप ट्रॉफी से कम पर संतुष्ट नहीं होगी.

ऐसे में आप भी इस बात को लेकर उत्सुक होंगे कि वर्ल्डकप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को कितनी धनराशि की बारिश होने वाली है? फाइनल में चूकने वाली टीम अपने साथ कितना प्राइज मनी लेकर जायेगी? लीग स्टेज में बाहर होने वाली पाकिस्तान जैसी टीम को क्या कुछ मिलेगा? आइए आपको सब बताते हैं.

ICC ने क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कुल इनाम राशि 10 मिलियन डॉलर की घोषणा की है. जिसमें फाइनल विजेता टीम को 4 मिलियन डॉलर (33.17 करोड़ भारतीय रुपए) और उपविजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर(16.65 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे.

(फोटो: X)

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका को आईसीसी द्वारा 8 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

(फोटो: PTI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड को भी आईसीसी द्वारा 8 लाख डॉलर की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी.

(फोटो: PTI)

लीग स्टेज के बाद जो 6 टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हुई हैं, उनमें में हरेक को एक लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपए) मिलेंगे. पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को यह राशि मिलेगी.

(फोटो: PTI)

लीग स्टेज में प्रति मैच जीतने के लिए टीमों के लिए अच्छी खासी प्राइज मनी दी जाएगी . यहां हर मुकाबले की विजेता टीम को 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख रुपए दिए जाएंगे. आईसीसी ने ग्रुप स्टेज के 45 मैचों के लिए कुल प्राइज मनी 1.8 मिलियन डॉलर यानी 15 करोड़ रुपए दी घोषणा की थी.

(फोटो: PTI)

विश्व कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अबतक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट के आस-पास भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. ऐसे में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड के प्रबल दावेदार हैं.

(फोटो: PTI)

विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने लेने वाले गेंदबाजों में मोहम्मद शमीं 23 विकेट के साथ पहले पायदान पर है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया  के स्पिनर एडम जम्पा हैं जिन्होंने अब तक कुल 22 विकेट झटके है. टॉप 5 अन्य गेंदबाजों की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. अब अनुमान है कि इन दोनों में से किसी एक गेंदबाज को सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का अवार्ड मिल सकता है.

(फोटो: PTI)

क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT