हर साल सिनेमा से जुड़े तमाम कलाकारों को कई तरह के अवॉर्डस से नवाजा जाता है. ऐसे में रविवार शाम भी सितारों के नाम रही. क्रिटिक्स फिल्म चॉइस अवार्ड्स में हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, मलयालम और गुजराती फिल्मों ने ढेरों अवॉर्ड अपने नाम किए. बॉलीवुड की बात करें तो आलिया भट्ट ने फिल्म ‘राजी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड हासिल किया. जबकि फिल्म ‘मुक्काबाज’ के लिए विनीत सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. देखें किसने जीता कौन सा अवॉर्ड-

  • अंधाधुन- बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर– श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
  • मनोज पहवा- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मुल्क)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस– सुरेखा सिकरी (बधाई हो)
  • बेस्ट सांग– हल्ला (मनमर्जियां)
  • पूजा लाधा- बेस्ट एडिटर (अंधाधुन)
  • श्रीराम राघवन,हेमंत राव , योगेश चंद्रशेखर, अरिजीत बिसवास- बेस्ट राइटिंग (अंधाधुन)
  • पंकज कुमार -बेस्ट सिनेमेटोग्राफी (तुम्बाड)

  • बेस्ट फिल्म इन तमिल– परियेरुम पेरुमल
  • बेस्ट फिल्म इन मलयालम– ई मा यू
  • बेस्ट फिल्म इन गुजराती– तत्वमसि
  • एक्स्ट्राऑर्डिनरी अचीवमेंट अवार्ड– रेशमा पठान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Apr 2019,11:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT