Home Photos Biparjoy का गुजरात सहित कई इलाको में कहर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
Biparjoy का गुजरात सहित कई इलाको में कहर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
बिपरजोय (Biparjoy) जब भारत में दाखिल हुआ उस समय इसकी रफ्तार 115-125 किलोमीटर प्रति घंटा थी.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
ये तस्वीर मुंबई से है, जहां चक्रवात बिपरजॉय की लहरें सड़कों पर देखी जा सकती हैं.
(फोटो : पीटीआई)
✕
advertisement
गुरुवार (15 जून) को करीब शाम के 6:30 बजे चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के इलाकाें में दाखिल हुआ, जिससे गुजरात के पश्चिमी तट पर भारी बारिश के साथ समुंद्र में तूफान की तेज लहरें देखने को मिलीं. बिपरजोय (Biparjoy) जब भारत में दाखिल हुआ उस समय इसकी रफ्तार 115-125 किलोमीटर प्रति घंटा थी. चक्रवात का प्रभाव गुजरात सहित मुंबई के कई इलाकों में देखने को मिला. तस्वीरों में देखें चक्रवात बिपरजॉय के तबाही का मंजर.
तस्वीर कच्छ से है, जहां शुक्रवार को बिपरजॉय चक्रवात के कारण भारी बारिश हुई.
(फोटो : पीटीआई)
गुजरात के कच्छ जिले में चक्रवत बिपरजॉय के प्रभाव से भारी बारिश, सड़क पर चलते लोग.
(फोटो : पीटीआई)
गुजरात के कच्छ जिला में चक्रवत बिपरजॉय के आने से पहले सरकार की सलाह के बाद कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप को कवर किया.
(फोटो : पीटीआई)
ये तस्वीर मुंबई से है, जहां चक्रवात बिपरजॉय के कारण मरीन ड्राइव पर तेज लहरें चर रही हैं.
(फोटो : पीटीआई)
एनडीआरएफ टीम ने गुजरात में चक्रवत बिपरजॉय के आने के बाद जड़ से उखड़े पेड़ों को हटाया.
(फोटो : पीटीआई)
चक्रवत बिपरजॉय का भारी प्रभाव दिल्ली के द्वारका में भी. सड़क पर गिरे पेड़ को हटाते लोग.
(फोटो : पीटीआई)
बिपरजॉय चक्रवात के आने से पहले एहतियात के तौर पर द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर के पास लंगर की व्यवस्था करते लोग.
(फोटो : पीटीआई)
मुंबई में चक्रवात बिपरजॉय के आने के बाद लहरों के बीच बच्चे