Home Photos चक्रवात 'रेमल' का कहर, मिजोरम से असम तक 21 की मौत, तस्वीरों में देखें क्या हैं हालात
चक्रवात 'रेमल' का कहर, मिजोरम से असम तक 21 की मौत, तस्वीरों में देखें क्या हैं हालात
Cyclone Remal: देशभर के कई राज्यों में तुफानी चक्रवात रेमल का कहर देखा जा रहा है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
मिजोरम, असम, नागालैंड, मेघालय में 21 लोगों की मौत, कैसा है हालत देखिए
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
देशभर के कई राज्यों में तुफानी चक्रवात रेमल (Cyclone Remal) का कहर देखा जा रहा है. इस चक्रवात के कारण मंगलवार, 28 मई को कई राज्यों में तूफान और भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. मिजोरम, असम, नागालैंड और मेघालय में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिजोरम के आइजोल के पास एक पत्थर की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही मिजोरम सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की मंजूरी दी है. इसके अलावा राहत कार्यों के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी हैं.
आईए तस्वीरों में देखते हैं चक्रवात के बाद इन राज्यों में कैसे हालात हैं.
पेड़ गिर जाने के कारण क्षतिग्रस्त स्कूल बस.
(फोटो- पीटीआई)
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेमल के प्रभाव के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है.
(फोटो- पीटीआई)
मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास एक पत्थर की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई है.
(फोटो- पीटीआई)
रेमल चक्रवात के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली. कई जगहों पर पेड़ जड़ों से उखड़ गए, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गए.
(फोटो- पीटीआई)
मिजोरम सरकार ने जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालयों को छोड़कर सभी स्कूलों, बैंकों और अन्य कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
असम के गुवाहाटी में भारी बारिश होने के बाद कई इलाकों में पानी जमा हो गया है.
(फोटो- पीटीआई)
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार, 28 मई को सभी से अनुरोध किया है कि वे पूर्वोत्तर राज्यों पर चक्रवात रेमल का असर कम होने तक घर के अंदर ही रहें.
(फोटो- पीटीआई)
चक्रवात रेमल के कारण भारी बारिश और तुफान के बाद कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है. लोग अपने मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाते हुए.
(फोटो- पीटीआई)
बचाव कार्य में लगे सुरक्षा कर्मी.
(फोटो- पीटीआई)
असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक स्कूल बस पर पेड़ गिरने बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया