Home Photos IPL: दिल्ली की जीत से चमकी राजस्थान की किस्मत, लखनऊ का खेल खराब-रेस में RCB,CSK
IPL: दिल्ली की जीत से चमकी राजस्थान की किस्मत, लखनऊ का खेल खराब-रेस में RCB,CSK
IPL 2024: दिल्ली की इस जीत से राजस्थान को फायदा हुआ और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
दिल्ली की जीत से कटा राजस्थान का प्लेऑफ का टिकट
फोटो-आईपीएल/X
✕
advertisement
आईपीएल के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट (LSG) को 19 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना सकी. दिल्ली की इस जीत से राजस्थान को फायदा हुआ और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 208 रन का लक्ष्य रखा..
फोटो-आईपीएल/X
अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली थी
फोटो-आईपीएल/X
जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन ही बना पाई.निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली
फोटो-आईपीएल/X
दिल्ली के 14 मुकाबलों में 7 हार और 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. दिल्ली का अभियान खत्म हो गया है.
फोटो-आईपीएल/X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लखनऊ की टीम अभी भी तकनीकी तौर पर आईपीएल में बनी हुई है. हालांकि, उसका एक मैच बचा है और टीम अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है
फोटो-आईपीएल/X
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में है. उसे 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है. इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है, क्योंकि दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है.
फोटो-आईपीएल/X
कोलकाता 19 अंक और राजस्थान 16 अंक के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं.
फोटो-आईपीएल/X
राजस्थान का एक और मैच बचा है. वहीं, चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक और सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं.
फोटो-आईपीएल/X
इसके अलावा कोई और टीम 14 से ज्यादा अंक नहीं बना पाएगी.