Home Photos Deepika Padukone Birthday: कौन सी फिल्म और हिरोइन दीपिका की फेवरेट, जानें खास बातें
Deepika Padukone Birthday: कौन सी फिल्म और हिरोइन दीपिका की फेवरेट, जानें खास बातें
दीपिका पादुकोण आज 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं.
फोटो-इंस्टाग्राम
✕
advertisement
Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) 5 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ था. उनके पिता प्रकाश पादुकोण फेमस बैडमिंटन प्लेयर हैं और उनकी मां उजाला ट्रैवलिंग फील्ड से जुड़ी हुई हैं और छोटी बहन अनिशा गोल्फर हैं. आज दीपिका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक, उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अपने जमाने के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं, इसलिए दीपिका का झुकाव इस खेल की ओर था. वे स्टेट लेवल की बैंडमिटन प्लेयर रह चुकी हैं.
फोटो-इंस्टाग्राम
फराह खान ने दीपिका को एक विज्ञापन में देख फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर', (जिसे फराह फिल्म ओम शांति ओम के पहले बनाने वाली थीं) का ऑफर दिया था, लेकिन फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी..इसके बाद फराह ने ही उन्हें 'ओम शांति ओम' में लिया.
फोटो-इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आई कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' से की थी. इस मूवी में वह साउथ एक्टर उपेंद्र के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में उनके किरदार का नाम 'ऐश्वर्या पाई' था
फोटो-इंस्टाग्राम
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कुल नेटवर्थ 500 करोड़ रुपये है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से हैं. वित्त वर्ष 2016-17 में उन्होंने 10 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर चुकाए
फोटो-इंस्टाग्राम
'कभी-कभी' और 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' दीपिका की पसंदीदा मूवीज है.
फोटो-इंस्टाग्राम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हेमा मालिनी को दीपिका बेहद पसंद करती हैं और उनकी पहली हिंदी फिल्म ओम शांति ओम में उनका लुक हेमा मालिनी से ही प्रेरित था..हेमा के अलावा माधुरी दीक्षित, काजोल और सुष्मिता सेन को भी दीपिका पसंद करती हैं.
फोटो-इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण ने 14-15 नवबंर 2018 को कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों के साथ रणवीर सिंह के साथ इटली में शादी की.
फोटो-इंस्टाग्राम
शुरूआती फिल्मों में दीपिका के अभिनय की आलोचना की गई, लेकिन 'पीकू', 'फाइंडिंग फैनी' बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में उम्दा अभिनय कर दीपिका ने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया.
फोटो-इंस्टाग्राम
16 साल के एक्टिंग करियर में वे 39 फिल्में कर चुकी हैं और 52 बड़े अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं. फिल्म 'कॉकटेल' से वेरोनिका, 'पीकू' से पीकू, 'पद्मावत' से रानी पद्मावत, यह 'जवानी है दीवानी' से नैना तलवार और 'गोलियों की रासलीला राम लीला' से लीला ये पांच बेस्ट किरदार हैं.
फोटो-इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण ने इसके बाद बॉलीवुड में ही नाम कमाया लेकिन अब लंबे समय बाद वे एक बार फिर साउथ की ओर रुख कर रही हैं. इस बार वे प्रभास, कमल हासन, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म Kalki 2898 AD में नजर आएंगी