Home Photos अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव, 22 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगाई राम नगरी| Photos
अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव, 22 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगाई राम नगरी| Photos
Deepostav 2023 Photos: तस्वीरों में देखिए दीपोत्सव के दौरान अयोध्या का नजारा.
क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
i
अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव, 22 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगाई राम नगरी| Photos
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्ध है, हर साल योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार सरयू नदी के किनारे लाखों दीये जलाकर दीपोत्सव (Deepotsav 2023) मनाती है. इस साल सातवें दीपोत्सव के दौरान, अयोध्या में 22 लाख से ज्यादा दीये जलाकर नए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा किया गया है. तस्वीरों में देखिए दीपोत्सव के दौरान अयोध्या का नजारा.
अयोध्या में शनिवार, 11 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सातवां 'दीपोत्सव' या दिवाली उत्सव मनाया गया.
(फोटो- स्क्रीनग्रैब)
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्सव की शुरुआत भव्य दीपोत्सव जुलूस के साथ हुई, जिसमें भगवान राम के चरित्र को दर्शाने वाली 18 राजसी और दिव्य झांकियां शामिल थीं.
(फोटो: PTI)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम, उनकी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का चित्रण करने वाले कलाकारों के रथ को खींचने में हिस्सा लिया.
(फोटो: PTI)
इस मौके पर अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को भी सजाया गया है. भक्तों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम की पूजा-अर्चना भी की.
(फोटो: PTI)
देश भर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने इस भव्य जुलूस को अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए अवध विश्वविद्यालय और अयोध्या जिला प्रशासन के 25,000 से अधिक स्वयंसेवकों को एक ही समय में दीये जलाने के लिए बुलाया गया था. इस दौरान आतिशबाजी का भी नजारा देखा गया.
(फोटो: PTI)
इस बार के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दिए जलाकर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है.
(फोटो: PTI)
पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड था.
(फोटो: PTI)
सरयू नदी के 51 घाटों पर 22 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं.
(फोटो: PTI)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई नेता और 50 से ज्यादा देशों के राजदूत अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.