Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली को मिलीं 350 नई इलेक्ट्रिक बस- पॉल्यूशन पर वॉर के साथ जानिए इसमें क्या खास| Photos

दिल्ली को मिलीं 350 नई इलेक्ट्रिक बस- पॉल्यूशन पर वॉर के साथ जानिए इसमें क्या खास| Photos

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार, 14 फरवरी को 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली को मिलीं 350 नई इलेक्ट्रिक बस</p></div>
i

दिल्ली को मिलीं 350 नई इलेक्ट्रिक बस

फोटो- Arvind Kejriwal/ X

advertisement

दिल्ली (Delhi) के लोगों को 350 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना (V K Saxena) और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार, 14 फरवरी को 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 1,650 हो गई है. दिल्ली सरकार के मुताबिक 1,650 इलेक्ट्रिक बसों के साथ दिल्ली अभी तक पूरे देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है.

तस्वीरों में देखें इन नई इलेक्ट्रिक बसों में क्या- क्या सुविधाएं होंगी.

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल ने 350 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखायी.

फोटो- Arvind Kejriwal/ X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दिल्ली पूरी दुनिया में तीसरे नम्बर पर है. ये इलेक्ट्रिक बसें न सिर्फ दिल्लीवासियों का सफर आसान बनाएंगी, साथ ही पर्यावरण को संतुलित रखने में भी सहायक होंगी.

फोटो- Arvind Kejriwal/ X

दिल्ली सरकार का मानना है कि इन बसों के परिचालण से प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.

फोटो- AAP/ X

सभी बसों में जीपीएस, सीसीटीवी, व्हील चेयर की सुविधा के साथ महिलाओं के लिए पिंक सीट, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सीट उपलब्ध है.

फोटो- @kgahlot/ X

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर कुल 7,379 बसें दौड़ रही हैं, जो अब तक की सबसे अधिक बसों की संख्या है. वहीं इलेक्ट्रिक बसों की संख्या कुल 1,650 हो गई है.

फोटो- Arvind Kejriwal/ X

सरकार का कहना है कि जल्द ही दिल्ली के पास 2,280 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी और 2025 तक 6,380 और ई-बसें खरीदी जाएंगी. जिसके बाद दिल्ली में कुल 10,480 बसें हो जाएंगी, जिसमें 8,280 इलेक्ट्रिक होंगी, जो कुल बस बेड़े का 80 फीसदी है.

फोटो- Arvind Kejriwal/ X

यह 12 मीटर लंबी लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें हैं. इन बसों में यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है.

फोटो- @kgahlot/ X

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT