सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले की जांच में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Arrest) को 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है. सिसोदिया को सीबीआई अधिकारियों ने करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. चलिए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि रविवार को क्या कुछ हुआ?

<div class="paragraphs"><p>(फोटो: PTI)</p></div>

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार, 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया.

(फोटो: PTI)

सीबीआई की पूछताछ से पहले सिसोदिया राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की.

(फोटो: PTI)

राजघाट से सिसोदिया रोड शो करते हुए सीबीआई दफ्तर के लिए रवाना हुए है.

(फोटो: PTI)

सिसोदिया के रोड शो में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए है.

(फोटो: PTI)

रोड शो के दौरान मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा कि हम BJP से नहीं डरते. BJP, केजरीवाल जी से डरती है, AAP से डरती है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही आवाज है- BJP का काल तो 'आम आदमी पार्टी' ही बनेगी. AAP ही BJP के अत्याचारों से देश को मुक्ति दिलाएगी. AAP ही देश को No.1 राष्ट्र बनाएगी.

(फोटो: PTI)

सीबीआई दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पर AAP सांसद संजय सिंह सहित अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया.

(फोटो: PTI)

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहित AAP के अन्य नेता उनके घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की.

(फोटो: PTI)

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा कि, "मनीष सिसोदिया जी एक ईमानदार, देशभक्त हैं. पूरे देश ने देखा किस तरह उन्होंने गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी शुरू की. जिन लोगों ने अरबों-खरबों लूट लिए, वो इनके दोस्त हैं. उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं. लोग देख रहे हैं और लोग ही इसका जवाब देंगे."

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT