Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Half Marathon: 'जब तक जान है, शामिल होऊंगी'- जानें चैम्पियंस की कहानी| Photos

Delhi Half Marathon: 'जब तक जान है, शामिल होऊंगी'- जानें चैम्पियंस की कहानी| Photos

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन, 2023 में 36 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.

ऋभु चटर्जी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Half Marathon:दिव्यांग से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक मैराथन में हुए शामिल Photos</p></div>
i

Delhi Half Marathon:दिव्यांग से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक मैराथन में हुए शामिल Photos

फोटो- Ribhu Chatterjee/The Quint

advertisement

दिल्ली (Delhi) में रविवार,15 अक्टूबर को हुए वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2023 में 36,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस मैराथन में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोग भी शामिल हुए. मैराथन में शामिल हुए कुछ वरिष्ठ और दिव्यांग लोगों की प्रेरणादायक कहानियां देखिए तस्वीरों में.

रविवार, 15 अक्टूबर को वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन 2023 में 36,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस मैराथन में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग लोग भी शामिल  हुए.

फोटो- Ribhu Chatterjee/The Quint

दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वालीं कुमुद जायसवाल (70) के लिए हाफ मैराथन एक मजेदार अनुभव था. उन्होंने पहली बार किसी मैराथन में हिस्सा लिया था.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

कुमुद ने अपनी दोस्त वीना जैन (70 वर्षीय) के साथ भाग लिया. उन्होंने कहा, "हम केवल प्रेरणा के लिए चलते हैं और खुद को साबित करने के लिए चलते हैं कि हमारे पास अभी भी बहुत समय बचा है."

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

एक वालंटियर वरिष्ठ नागरिकों को मैराथन के हर राउंड पर हाई-फाइव देकर उनका उत्साह बढ़ाता हुआ.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

चिराग दिल्ली में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र, 17 वर्षीय पार्थ झा पांच साल से हाफ मैराथन में भाग ले रहे हैं.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

पार्थ के पिता नरेश झा कहते हैं, "जन्म के समय ही उसे सेरेब्रल पाल्सी का पता चला था. हालांकि उसके हाथ और पैर कमजोर हैं, फिर भी वह रेगुलर एक्सरसाइज करता है."

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

नरेश झा बताते हैं, "पार्थ एक बार मैराथन के दौरान टीवी पर आया था. तब से वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वह हर साल यहां आना और आनंद लेना चाहता है."

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैराथन के दौरान वालंटियर एक दिव्यांग व्यक्ति को उसके स्नीकर्स पहनने में सहायता करता हुआ.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

निखिल कुमार (22) नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड स्कूल से हैं. उन्होंने हाफ मैराथन के मौके पर अपनी टीचर मीना कुमारी के साथ डांस किया.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

निखिल कहते हैं, ''मुझे दौड़ने में बहुत मजा आता है, जब मैं दौड़ता हूं तो ऊर्जावान महसूस करता हूं. मैं मैडम के साथ दौड़ता रहता हूं.''

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

प्रेमा नैय्यर (76), अंबिका उन्नी (74) और शीला त्यागी (79) तीनों करीबी दोस्त हैं. उन्हें घूमना और योगा करना बहुत पसंद है. उन्होंने आनंद लेने के लिए इस मैराथन में भाग लिया.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

92 साल के इलम चंद इंसान हरियाणा में रहते हैं. वह 2010 से मैराथन में भाग ले रहे हैं. वह पहले ही 400 से अधिक पुरस्कार जीत चुके हैं, जिनमें से 100 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

इलम चंद इंसान कहते हैं, "मैं बहुत अच्छी तरह से बढ़ रहा हूं. यह मेरा अनुभव है. मैं बहुत खुश हूं और आगे भी बढ़ता रहूंगा." वह चार अन्य खेलों- पोल वॉल्ट, लंबी कूद, ऊंची कूद और योग में भी माहिर हैं.

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

नोएडा सेक्टर-39 की इंदुबाला अग्रवाल (85) अपनी पड़ोसी प्रेमा जॉर्ज के साथ मैराथन में शामिल होने आई हैं. इंदुबाला कहती हैं, ''जब तक मुझमें ताकत है, मैं इसमें शामिल होऊंगी.''

फोटो-
रिभु चटर्जी/द क्विंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT