Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi-Meerut RapidX: मेट्रो से डबल स्पीड-प्‍लेन जैसी सीट, PM करेंगे उद्घाटन| Photos

Delhi-Meerut RapidX: मेट्रो से डबल स्पीड-प्‍लेन जैसी सीट, PM करेंगे उद्घाटन| Photos

RapidX Photos: देश को 20 अक्टूबर को पहली रैपिड रेल की सौगत मिलने वाली है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>देश की पहली RapidX ट्रेन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, देखिए तस्वीरें</p></div>
i

देश की पहली RapidX ट्रेन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, देखिए तस्वीरें

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत की पहली क्षेत्रीय ट्रेन सेवा, रैपिडएक्स (RapidX) शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गाजियाबाद में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) का उद्घाटन करेंगे. RapidX की शुरुआत दुहाई और साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर की दूरी पर चलने के साथ होगी, इसमें कुल पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो शामिल हैं. देखिए RapidX की शानदार तस्वीरें...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 अक्टूबर को उद्घाटन से पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) प्रोजेक्ट के साहिबाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया था.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

RRTS को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा विकसित किया गया है, जो भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकारों का एक संयुक्त उद्यम है. 29 जून, 2011 को केंद्र और चार राज्यों के बीच एक समझौता ज्ञापन के तहत स्थापित, NCRTC को औपचारिक रूप से 21 अगस्त, 2013 को एक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

साल 2019 में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर का निर्माण शुरू हुआ था. एक साल बाद आरआरटीएस ट्रेन का पहला लुक जारी किया गया.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

NCRTC द्वारा शेयर किए गए एक डॉक्यूमेंट के मुताबिक RRTC मेट्रो रेल से अलग है. मेट्रो की 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के मुकाबले इसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. जहां मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर का सफर पूरा करने में तीन घंटे लगेंगे, वहीं आरआरटीएस उस दूरी को केवल एक घंटे में तय कर लेगी.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर भारत में कार्यान्वित होने वाला पहला RRTS प्रोजेक्ट है, और इसके बाद दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर होंगे.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है, जिसे सिर्फ एक घंटे में तय किया जाएगा. इसमें 24 स्टेशन शामिल हैं. 17 किलोमीटर की दूरी वाला पहला फेज पांच स्टेशनों- साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो को कवर करेगा.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

NCRTC ने कहा कि उसने आरआरटीएस स्टेशनों पर गहन मल्टी-मॉडल इंटेग्रेशन विकसित करने के लिए केंद्र, चार राज्य सरकारों और परिवहन प्रणालियों के साथ काम किया है. जहां भी संभव हो, इन स्टेशनों को विभिन्न मेट्रो लाइनों, हवाई अड्डों और बस अड्डों के साथ जोड़ा जाएगा.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

15 सितंबर को, NCRTC ने कहा कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर की ब्लू लाइन पर RRTS वायाडक्ट क्रॉसिंग का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

इस प्रोजेक्ट का निर्माण 30,274 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. एशियन डेवलपमेंट बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक और एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने भी इस प्रोजेक्ट को फंड किया है.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

RRTS ट्रेनों में कई यात्री-केंद्रित सुविधाएं जैसे ओवरहेड सामान रैक, वाई-फाई, हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा है. हर ट्रेन में चौड़ी सीटों, ज्यादा पैर रखने की जगह और कोट हैंगर वाली एक प्रीमियम क्लास की कार होगी. ट्रेनें वेंडिंग मशीन की सुविधा से भी लैस होंगी.

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT